Advertisment

Gmail Smart Features: गलती से भेजे ईमेल को ऐसे करें Undo, जानें कैसे बनाएं अपना ईमेल एक्सपीरियंस और भी बेहतर

Gmail Tips: Gmail के स्मार्ट फीचर्स जानें और अपना ईमेल एक्सपीरियंस और भी बेहतर बनाएं। ये फीचर्स मेल सेंड करते समय कई परेशानियों से बचा सकते हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
gmail tips

Gmail Tips: डिजिटल युग में ईमेल अब केवल प्रोफेशनल काम का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारे रोजमर्रा के जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका है। इस क्षेत्र में Gmail सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल सर्विस है, जो न केवल सुविधाजनक है बल्कि इसके स्मार्ट फीचर्स यूजर्स के काम को और आसान बना देते हैं। अगर आप भी जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।

Advertisment

Gmail Tips: गलती से ईमेल भेज दिया? Undo Send से बचाएं खुद को

कई बार जल्दबाजी में मेल भेजते वक्त कोई गलती हो जाती है या गलत व्यक्ति को मेल चला जाता है। Gmail में मौजूद Undo Send फीचर की मदद से आप भेजे गए ईमेल को कुछ सेकेंड के अंदर वापस ले सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • जीमेल में ऊपर दाईं ओर Settings पर क्लिक करें।
  • See all settings चुनें और फिर General टैब में जाएं।
  • यहां Undo Send विकल्प को ऑन करें और समय सीमा (5 से 30 सेकंड तक) चुनें।
  • अब ईमेल भेजने के बाद स्क्रीन पर ‘Undo’ का विकल्प कुछ समय के लिए दिखेगा।

Gmail Tips: प्रमोशनल ईमेल्स से पाएं छुटकारा

अगर आपका Gmail इनबॉक्स अनचाहे प्रमोशनल मेल्स से भर चुका है, तो इनसे निजात पाना अब आसान है।

Advertisment

क्या करें?
Gmail के सर्च बार में "Unsubscribe" टाइप करें। इससे उन ईमेल्स की लिस्ट सामने आ जाएगी, जिनमें आप सदस्यता लिए बैठे हैं। इन्हें सिलेक्ट कर डिलीट करें और अपने इनबॉक्स को साफ-सुथरा बनाएं।

Confidential Mode: सुरक्षित रूप से भेजें संवेदनशील जानकारी

अगर आप कोई ऐसी जानकारी भेज रहे हैं जो गोपनीय है, तो Gmail का Confidential Mode आपकी मदद करेगा। इससे प्राप्तकर्ता मेल को फॉरवर्ड, कॉपी, डाउनलोड या प्रिंट नहीं कर सकेगा।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • नया मेल लिखते समय नीचे दिए गए पैडलॉक आइकन पर क्लिक करें।
  • यहां आप मेल की एक्सपायरी डेट सेट कर सकते हैं।
  • चाहें तो SMS पासकोड भी ऐड कर सकते हैं, ताकि मेल सुरक्षित रहे।
Advertisment

शेड्यूल करें ईमेल, अपने समय पर

अगर आप किसी ईमेल को किसी खास दिन या समय पर भेजना चाहते हैं, तो Gmail में मौजूद Schedule Send फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या करें?

  • मेल लिखने के बाद Send बटन के पास छोटे एरो पर क्लिक करें।
  • Schedule Send चुनें और मनचाहा दिन और समय सेट करें।
  • ईमेल तय समय पर अपने आप भेज दिया जाएगा।

Gmail शॉर्टकट्स से बढ़ाएं स्पीड

Gmail में कुछ खास कीबोर्ड शॉर्टकट्स हैं, जिनसे आप तेजी से मेल्स पढ़, लिख और मैनेज कर सकते हैं।

Advertisment

कैसे करें एक्टिवेट?

  • Settings > See all settings > General में जाकर Keyboard Shortcuts को Enable करें।
  • इसके बाद आप ‘c’ दबाकर नया मेल लिख सकते हैं, ‘e’ से मेल को आर्काइव कर सकते हैं आदि।

Keypad Phone UPI Features: यूपीआई से लैस नए जमाने के फीचर फोन, कम कीमत में स्मार्ट सुविधाएं

keypad phones UPI Features

Keypad Phone UPI Features: आज भले ही स्मार्टफोन हर जेब में नजर आते हों, लेकिन फीचर फोन की लोकप्रियता अब भी बरकरार है। खासकर जब बात हो कम कीमत में जरूरी डिजिटल सुविधाओं की, तो फीचर फोन की मांग लगातार बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

How to Unsend a Mail on Gmail Gmail tips email hacks Gmail shortcuts email productivity smart Gmail tricks Gmail settings undo send Gmail schedule email Gmail Gmail confidential mode organize Gmail inbox
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें