Advertisment

Gmail Feature: जीमेल बंद करने जा रही है HTML वर्जन फीचर, जानिए वजह

जीमेल बहुत जल्द ही अपने HTML वर्जन फीचर को बंद करने जा रहा है, जिसे अब आप HTML वर्जन को ओपन नहीं कर सकेंगे.

author-image
Bansal news
Gmail Feature: जीमेल बंद करने जा रही है HTML वर्जन फीचर, जानिए वजह

Gmail Feature: आज के समय में सभी लोग प्रोफेशनल काम के लिए जीमेल का यूज़ करते हैं. बहुत से लोगों के पास फास्ट इंटरनेट की सुविधा भी नहीं होगी, लेकिन वो स्लो इंटरनेट पर भी अपना Gmail अकाउंट एक्सिस कर लेते होंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

Advertisment

क्योंकि जीमेल बहुत जल्द ही अपने HTML वर्जन फीचर को बंद करने जा रहा है, जिसे अब आप HTML वर्जन को ओपन नहीं कर सकेंगे. हालांकि अगर आप भी जीमेल का यूज करते हैं तो अबआपको भी फास्ट इंटरनेट की जरूरत होगी, क्योंकि HTML वर्जन के बंद होने के बाद आप जीमेल के स्टैंडर्ड वर्जन को ही ओपन कर सकेंगे.

आइए जानते है आखिर जीमेल ने इतना बड़ा फैसला क्यों किया है और इसका यूजर्स पर क्या असर होगा-

Gmail ने क्यों बंद किया यह वर्जन

बता दें कि द रजिस्टर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जब टेक दिग्गज जीमेल से इसके बारे में सवाल पूछा गया तो उसके प्रवक्ता ने बताया कि, Gmail का HTML व्यू जीमेल के सभी फीचर्स को नहीं दिखाता है, जिसमें स्पेलिंग चेकर, कीबोर्ड शॉर्टकट आदि शामिल हैं.

Advertisment

लोड होने में लम्बा समय लेता है

Gmail के HTML वर्जन को जब क्रोम इंस्पेक्ट के नेटवर्क पर लोड किया तो इसमें 1200 मिलीसेकंड का समय लगा, जबकि Gmail के स्टैंडर्ड वर्जन को लोड होने में मात्र 700 मिलीसेकंड का समय लगा.

डिस्कंटीन्यू करने की वजह यह भी

Gmail ने HTML को पुराने वर्जन और धीमे ब्राउजर के हिसाब से डिजाइन किया था. वहीं अब इंटरनेट के यूज के लिए पहले के मुकाबले काफी तेज ब्राउजर आ गए हैं, जिनमें HTML वर्जन की जरूरत नहीं होती. वहीं गूगल ने इसके लिए Gmail का स्टैंडर्ड वर्जन भी काफी सालों पहले रिवील कर दिया था.

Google इससे पहले ये सब को कर चुका है बंद

अगर गूगल पर नज़र डालें तो इससे पहले भी टेक कंपनी काफी सारे प्रोडक्ट को बंद कर चुकी है. इसमें गूगल ने Google OnHub, Stadia, Code, Jacquard और Currents जैसी सर्विस शामिल हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Jabalpur News: एमपी में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विवि की बड़ी पहल, छात्राओं को मिलेगी पीरियड्स लीव

Health Tips: क्‍या काम करने से आप को भी होता है स्‍ट्रेस? तो अपनाएं ये कमाल की ट्रिक, 20 मिनट में मिलेगा छुटकारा

Chanakya Niti: इन 3 लोगों से बनाएं दूरी, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Advertisment

Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

MP Government Jobs: मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता और उम्र सीमा

Google, Tech news, Gmail, Gmail Feature, HTML Old Version, गूगल, जीमेल फीचर

tech news Google गूगल GMail Gmail Feature HTML Old Version जीमेल फीचर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें