Global Pharma Healthcare : अमेरिकी बाजार से हेल्थकेयर ने वापस मंगवाई आंख की दवा की 50,000 ट्यूब, जानें खबर

ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अमेरिकी बाजार से आंख की दवा की 50,000 ट्यूब को विषाणु संक्रमण के कारण वापस मंगाया है।

Global Pharma Healthcare :  अमेरिकी बाजार से हेल्थकेयर ने वापस मंगवाई आंख की दवा की 50,000 ट्यूब, जानें खबर

नई दिल्ली। Global Pharma Healthcare  ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अमेरिकी बाजार से आंख की दवा की 50,000 ट्यूब को विषाणु संक्रमण के कारण वापस मंगाया है। ‘अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (यूएसएफडीए) ने यह जानकारी दी।

 जानिए रिपोर्ट क्या है कहती 

अपनी नवीनतम रिपोर्ट में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि चेन्नई स्थित दवा कंपनी ने अमेरिकी बाजार में ‘‘आर्टिफीशियल आई ऑइंटमेंट’ के प्रभावित ‘लॉट’ को वापस लेने का फैसला किया है। यूएसएफडीए ने कहा कि प्रभावित ‘लॉट’ चेन्नई स्थित ‘ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर’ द्वारा निर्मित किया गया है जबकि न्यूयॉर्क की ‘डेलसम फार्मा’ द्वारा अमेरिकी बाजार में इसका वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article