Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन मध्यप्रदेश को 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। इन निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने के बाद 13.43 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। आज GIS के समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे।
अवादा ग्रुप करेगा इन्वेस्टमेंट
समिट के पहले दिन हुए समझौतों से नौकरियों की उम्मीदें बढ़ी हैं, क्योंकि अधिकतर निवेश रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में हो रहा है। अवादा ग्रुप ने इस क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। इससे 60 हजार नई नौकरियों का अवसर मिलने की संभावना है।
अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। मध्यप्रदेश में ही 2013 में ही हमें पहली बार एशिया का सबसे लार्जेस्ट प्रोजेक्ट लगाने का मौका मिला था, जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था। अवादा ग्रुप इससे 50 गुना बड़ा और 8 हजार मेगावाट का सोलर विंड पावर और बैटरी प्रोजेक्ट मालवा, बुंदेलखंड क्षेत्र में लगाएगा।
अडानी ग्रुप भी करेगा निवेश
रिलायंस ने बायो फ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव रखा है। इससे 60 हजार नई नौकरियों की संभावना है। पहले दिन गौतम अडाणी ने 1.10 लाख करोड़ के निवेश से 1.20 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के साथ ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट विकास के लिए बातचीत चल रही है, जिसमें वे 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी बायो सीएनजी प्लांट लगाने के लिए 60 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है। इससे 60 हजार नौकरियों की संभावना है। इस समय रिलायंस के MP में 10 कंप्रेस्ड बॉयो गैस (CBG) प्लांट बन रहे हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना और बालाघाट में 5 प्लांट का निर्माण तेजी से चल रहा है।
पहले दिन MP में इन्वेस्टमेंट
– NTPC-NGEL और MPPGCL ने 2 गीगा वॉट रिन्यूएबल पावर जनरेशन प्रोजेक्ट में 1.20 लाख करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया।
– NTPC न्यूक्लियर ने ग्रीन फील्ड पावर प्लांट की 2 साइट प्रोजेक्ट में 80 हजार करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया।
– पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने लोन फॉर कैपिटल वर्क्स प्रोजेक्ट में 21 हजार करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया।
– ओपीजी पावर जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने बैटरी मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम, स्मॉल मॉड्यूल रिएक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, हाइब्रिड पावर जनरेशन प्रोजेक्ट में 13 हजार करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव दिया।
– MPRDC और NHAI ने 4010 किलोमीटर सड़क बनाने के प्रोजेक्ट में 1 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव दिया।
NHAI और PWD के बीच 1 लाख करोड़ का MOU
नेशनल हाइवे अथॉरिटी और राज्य सड़क विकास निगम के बीच 1 लाख करोड़ का MOU हुआ है। इसके तहत 4 हजार किलोमीटर की सड़कें बनेंगी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी और राज्य सड़क विकास निगम के बीच 4 हजार किलोमीटर सड़कें बनाने का करार हुआ है। इसमें 1 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। सड़क बेहतर होने से रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।
सरकार का प्रयास, निवेशकों का विश्वास
विकास की ऊंची उड़ान भरने को तैयार मध्यप्रदेश…'Global Investors Summit-2025' में उद्यमियों, निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की। #ModiInGISMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025… pic.twitter.com/bg6AWChX2U
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025
इंदौर-भोपाल ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर
इस करार में इंदौर-भोपाल ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर, भोपाल-जबलपुर ग्रीनफील्ड हाई स्पीड कॉरिडोर, प्रयागराज-जबलपुर-नागपुर कॉरिडोर, लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेस-वे, आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग, उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाएंगे।
इंदौर रिंग रोड
इसके अलावा इंदौर रिंग रोड (पश्चिमी और पूर्वी बायपास), जबलपुर-दमोह राष्ट्रीय राजमार्ग, सतना-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग, रीवा-सिद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्वालियर शहर के पश्चिमी छोर पर 4-लेन बायपास सहित कई अहम सड़क परियोजनाओं का विकास होगा।
रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस
रिन्यूएबल एनर्जी पर ध्यान केंद्रित करने का कारण रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के अधिकारियों ने सेक्टोरल समिट में बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को हर हाल में 10 घंटे बिजली मिले। इससे सिंचाई का काम सुचारू रहेगा। सरकार चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से किसानों की जरूरत के अनुसार बिजली उत्पन्न हो। इसका एक और बड़ा लाभ यह होगा कि कृषि क्षेत्र पर सालाना 18 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी का बोझ कम होगा, जिसमें बिजली सब्सिडी का सबसे बड़ा हिस्सा है। वर्तमान में मध्य प्रदेश कुल बिजली उत्पादन का 15% रिन्यूएबल एनर्जी से कर रहा है। नीमच का सोलर प्लांट 2 रुपए 14 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उत्पन्न कर रहा है।
यह बिजली भारतीय रेलवे को बेची जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 170 मेगावॉट बिजली खरीदने का समझौता किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा- MP में निवेश बढ़ाने का यही सही समय, इन 3T सेक्टर में बताईं बड़ी संभावनाएं
GIS के समापन में आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी। GIS के समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। GIS के समापन सत्र का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
– शाम 4:20 से 04:30 बजे – गृह मंत्री अमित शाह एमपी पवेलियन और एक्सपीरियंस जोन का दौरा करेंगे।
– 4:30 बजे – समापन सत्र हॉल में आगमन।
– 4:30 से 04:32 बजे – मुख्यमंत्री अमित शाह का करेंगे स्वागत
– 4:32 से 4:37 बजे – वे फॉरवर्ड मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा किया जाएगा।
– 4:37 से 04:40 बजे – ‘मध्य प्रदेश – अनंत संभावनाएं पर वीडियो प्रसारण
– 4:40 से 05:00 बजे – प्रमुख उद्योगपतियों का संबोधन
– 5:00 से 05:10 बजे – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का समापन संबोधन
– 5:10 से 05:45 बजे – गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
– 5:45 से 05:50 बजे – धन्यवाद संबोधन
भोपाल-इंदौर के बीच बनेगा नया एक्सप्रेस-वे: कम होगी दूरी, एक्सेस कंट्रोल के साथ पूरे MP में बनेंगे 5 हाई स्पीड कॉरिडोर
GIS MP PWD NHAI MOU: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। GIS के जरिए मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने NHAI के साथ 1 लाख करोड़ का MOU साइन किया है। मध्यप्रदेश में 5 हाई स्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। भोपाल-इंदौर के बीच नया एक्सप्रेस-वे बनेगा। इस MOU से मध्यप्रदेश को ये फायदा होगा कि जो काम 2037 में पूरा होता, वो अब 5 सालों में पूरा हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…