PM in Global Investors Summit 2025 Bhopal: पीएम मोदी ने भोपाल में मंच से मांगी माफी! लेट आने का बताया ये कारण

Global Investors Summit 2025 Bhopal: 10वीं-12वीं की परीक्षा से वजह से समिट में देरी से आया...भोपाल GIS में बोले PM मोदी global-investors-summit-2025-bhopal-pm-modi-late-reason-10th-12th-board-exam-hindi-news-pds

PM in Global Investors Summit 2025 Bhopal: पीएम मोदी ने भोपाल में मंच से मांगी माफी! लेट आने का बताया ये कारण

हाइलाइट्स

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में आए 15 मिनट ​लेट

पीएम मोदी ने मंच से मांगी माफी

PM Modi in Global Investors Summit 2025 Bhopal: 24 फरवरी सोमवार को भोपाल में चल रही है। इसमें प्रधानमंत्री (PM Modi) अपने तय समय में बदलाव के बाद 15 मिनट देरी से आए। इसके लिए यहां पर उन्होंने सभी से क्षमा मांगी।

उन्होंने कहा जब मैं यहां आया तो पता चला कि मेरा राजभवन निकलने का समय  और परीक्षा का समय एक ही है। मेरी वजह से पेपर देने के लिए विद्यार्थियों को देरी न हो इसके लिए मैंने 15 मिनट लेट आने का निर्णय लिया।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_PM-MODI-Late.mp4

पीएम मोदी ने मांगी माफी

आपको बता दें पीएम मोदी ने आज भोपाल में शुरू होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव किया था। वो इ​सलिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके, कि वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा का समय और उनके राजभवन से निकलने का समय एक होने के कारण छात्रों को परेशानी न हो इस​लिए ये निर्णय लिया गया।

पीएम मोदी ने क्या कहा

'इन्वेस्ट मध्य प्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं। विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है।

उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक हो रहा था। उसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाएगी। ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-20 मिनट की देरी कर दी। इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं।"

यह भी पढ़ें: GIS Bhopal 2025 MP New Policy: भोपाल में PM मोदी ने लांच की मोहन सरकार की 18 नई नीतियां, जानें कौन कौन सी हैं शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article