Advertisment

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: आकर्षण का केंद्र होगा क्रेडाई का अभियान 'कमाल का भोपाल', निवेशकों को मिलेंगे नए अवसर

MP Global Investors Summit: मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आकर्षण का केंद्र होगा क्रेडाई का अभियान 'कमाल का भोपाल', निवेशकों को मिलेंगे नए अवसर, क्रेडाई ने मुख्य सचिव अनुराग जैन को रिपोर्ट दिखाई

author-image
BP Shrivastava
MP Global Investors Summit

MP Global Investors Summit: भोपाल को लॉजिस्टिक्स, पर्यटन और स्मार्ट इंडस्ट्रीज का केंद्र बनाने के उद्देश्य से क्रेडाई (Credai) भोपाल ने “कमाल का भोपाल” इंसेप्शन रिपोर्ट तैयार की है। जिसे शनिवार को मुख्य सचिव (Chief Secretary) अनुराग जैन के समक्ष प्रस्तुत किया। सीएस ने इस रिपोर्ट को एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए इसकी सराहना की और इसे आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रमोट करने के निर्देश दिए।

Advertisment

बैठक के प्रमुख निर्णय

  •  “कमाल का भोपाल” को आधिकारिक समर्थन: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इस अभियान को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 और अन्य महत्वपूर्ण मंचों पर प्रमोट करने की सहमति दी। इस संबंध में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे क्रेडाई भोपाल के साथ बैठक कर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 और भोपाल के विकास की रणनीति और लॉन्ग-टर्म प्लान तैयार करें।
  • लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक विकास को बढ़ावा: भोपाल को लॉजिस्टिक्स कैपिटल बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रेटर भोपाल क्षेत्र में औद्योगिक विस्तार की संभावनाओं को बल देने पर सहमति। प्राथमिकता सेक्टर: ई-कॉमर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मास्युटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रो-प्रोसेसिंग, आईटी, आईओटी और स्मार्ट इंडस्ट्रीज।
  • पर्यटन और मेडिकल टूरिज्म को नया आयाम: भोपाल को पर्यटन, मेडिकल टूरिज्म, वेलनेस सेंटर और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की सहमति। संबंधित विभागों के साथ अध्ययन और कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश। भोपाल के ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक धरोहरों को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने की योजना।
  • भोपाल की सकारात्मक ब्रांडिंग और छवि सुधार: भोपाल की गौरवशाली छवि विकास के लिए सरकार और क्रेडाई संयुक्त प्रयास करेंगे। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 में भोपाल के प्रमुख प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानीय व्यवसायों को बड़े निवेशकों से जोड़ने और साझेदारी के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास होंगे।
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और सुधारात्मक कदम: अनुमतियों की संख्या को राष्ट्रीय औसत से कम किया जाएगा, ताकि व्यापार और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हो। क्रेडाई विस्तृत रिपोर्ट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर विशेष सुझाव प्रस्तुत करेगी। रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर को अर्थव्यवस्था और रोजगार का प्रमुख स्रोत मानते हुए प्राथमिकता दी जाएगी।
  • ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 में क्रेडाई भोपाल की सक्रिय सहभागिता: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 में क्रेडाई भोपाल के प्रस्तावों को शामिल करने की सहमति। हाउसिंग, होटल, कॉलेज, हॉस्पिटल और अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को भोपाल के आइकॉनिक प्रोजेक्ट्स के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोपाल के व्यापारिक संगठनों और नागरिकों की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में ये पदाधिकारी हुए शामिल

इस महत्वपूर्ण बैठक में क्रेडाई भोपाल अध्यक्ष मनोज मीक के नेतृत्व में सचिव सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष और आर्किटेक्ट विपिन चौहान, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह ठाकुर और पूर्व अध्यक्ष विपिन गोयल शामिल हुए।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पीएम के सामने होगी प्रस्तुति

मुख्य सचिव ने क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक के प्रयासों और सुझावों की सराहना की और कहा कि भोपाल का समग्र विकास पूरे राज्य की प्राथमिकता होनी चाहिए। मीक ने राजधानी के प्रगैतिहासिक ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए समरांगण सूत्रधार और अन्य प्रमाणिक ग्रंथ तथा पुस्तकें भेंट कीं, जिस पर मुख्य सचिव ने विशेष रुचि दिखाई और कहा कि प्रधानमंत्री के ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रवास के दौरान भोपाल की इन विशेषताओं को उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, MP आएंगे पीएम मोदी: फरवरी में भोपाल में आयोजन, CM एक दिन पहले निवेशकों से करेंगे संवाद

सीएस के निर्देश पर क्रेडाई ने तैयार की 'कमाल का भापेाल' रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव ने क्रेडाई के प्रस्ताव पर राजधानी भोपाल के समग्र विकास पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश मनोज मीक को दिए थे। शहरी उत्कृष्टता पर काम कर रहे मनोज मीक पिछले दशक से राजधानी भोपाल का गौरव स्थापित करने के इस अभियान को सफल बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं, यह व्यक्तिगत रूप से भी उनके शोधपूर्ण प्रयासों की सफलता है। क्रेडाई के अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा कि “कमाल का भोपाल” – एक रणनीतिक पहल, जो भोपाल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।

Budget 2025: केंद्रीय बजट से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को क्या होगा फायदा, जानें सबकुछ

Advertisment

Budget 2025 Bhopal infrastructure real estate

Budget 2025 Bhopal: केंद्रीय बजट 2025-26 में भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट को मजबूती मिलेगी। इस बजट में मध्यप्रदेश, विशेष रूप से भोपाल के लिए शहरी पुनर्विकास, निवेश और रियल एस्टेट सेक्टर के विकास की संभावनाएं देखी जा सकती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

credai MP Global Investors Summit chief secretary anurag jain Kamal Ka Bhopal Global Investors Summit MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें