12 से 19 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव

तिरुवनंपुरम, तीन जनवरी (भाषा) केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव डिजिटल माध्यम के जरिये 12 से 19 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य आयुर्वेद पर वैश्विक चर्चा और इसके विकास को बढ़ावा देना है।
मुरलीधरन वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान पांच स्थानों पर रोजाना 12 सेमिनार आयोजित किये जाएंगे।
मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ”सम्मेलन में कोविड-19 के बाद की दुनिया में आयुर्वेद की प्रासंगिकता और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में इसके प्रभावी होने को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बार डिजिटल माध्यम से सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और दुनियाभर की आयुर्वेद कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी।”
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश