Earthquake light: दिल्ली- NCR में भूकंप के दौरान आसमान में दिखाई दी टिमटिमाती लाईट, देखें वीडियो

Earthquake light: दिल्ली- NCR में भूकंप के दौरान आसमान में दिखाई दी चमचमाती लाईट, देखें वीडियो Earthquake light: Glistening light seen in sky during earthquake in Delhi-NCR, watch video

Earthquake light: दिल्ली- NCR में भूकंप के दौरान आसमान में दिखाई दी टिमटिमाती लाईट, देखें वीडियो

Earthquake light: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब सहित उत्तर भारत राज्यों में मंगलवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई। लोगों ने भूकंप से जुड़ी कई वीडियो शेयर किए। कई लोगों ने एक अजीबोगरीब घटना देखी। उनका कहना है कि भूकंप के दौरान आसमान में टिमटिमाती लाईट बदलते दिखाई दिए। सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी भूकंप की रोशनी देखी गई।

कई ट्विटर यूजर्स ने रात के आसमान में बदलते रंग देखने के वीडियो पोस्ट किए और इस अजीबोगरीब घटना का वजह पूछा। कुछ ने इसके जवाब के लिए प्रमुख अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को भी टैग किया।

बता दें कि कई लोगों द्वारा शेयर किया गया वीडियो संभवतः भूकंप प्रकाश नामक एक घटना थी। लेकिन आखिर ये होता क्या है? आईए जानते है।

यह बहुत ही दुलर्भ घटना है। आमतौर पर भूकंप के दौरान या फिर ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान इसे देखा जाता है। साल 2016 के बाद से इसे कई बार देखा गया है। लेकिन इसके पीछे की असल वजहों को लेकर कुछ खास स्पीष्टीकरण नहीं है। हालांकि एक थ्योरी यह कहती है कि तेज भूकंप के दौरान तीव्र दबाव कुछ खनिजों में पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव पैदा कर सकता है जो इलेक्ट्रीक charge पैदा करता है जिससे लाईट निकलती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article