Glideride Modified Bike: देशभर में डिलीवरी बॉय दिनभर खाना या और कोई सामान डिलीवर करते रहते हैं। सुबह से शाम तक बाइक के सफर में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब उन्हें कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। भोपाल की पंखुरी बंजारी और रोहन ने एक बाइक मॉडिफाइड तकनीक विकसित की है। इसमें डिलीवरी बॉय को बाइक की एक आरामदायक सीट और पैकेज रखने की जगह मिलेगी।
डिलीवरी बॉय की समस्याएं
पंखुरी बंजारी ने बताया कि प्रोजेक्ट की शुरुआत में हमने देशभर के डिलीवरी बॉय के बीच एक सर्वे किया था, जिसमें इनकी मुख्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आई थीं। इसमें पीठ दर्द, थकान, जोड़ों में दर्द, नींद की परेशानी और मानसिक तनाव शामिल हैं। ये सबकुछ लंबे वक्त तक बाइक चलाने और बड़े डिलीवरी बैग को टांगने से होता है।
डिलीवरी बॉय के लिए आरामदायक सीट
पंखुरी बंजारी ने बताया कि हमने ऐसी सीट बनाई गई है, जो डिलीवरी बॉय को बैठने में आरामदायक है। इस मॉडिफाइड बाइक में बैग को रखने की भी व्यवस्था है।
डॉक्टरों की सलाह से बनाई गई सीट
सामान्य बाइक की सीट पेट्रोल टंकी के पास अचानक खत्म हो जाती है, जिससे कमर और जांघों में परेशानी होती है। इसके अलावा वो सीट छोटी और सकरी होती है, जो शरीर को आवश्यक सपोर्ट नहीं देती है। इसी कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां जन्म लेती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए कुशनिंग और एर्गोनॉमिक सीट की जरूरत होती है, जिसे डॉक्टरों की सलाह और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार किया गया है।
गिग वर्कर्स को मिलेंगे ये फायदे: Swiggy, Zomato जैसे डिलीवरी पार्टनर्स को यहांं करना होगा रजिस्ट्रेशन, लें पूरी डिटेल
Gig Workers e-Shram Portal: देश का आम बजट 1 फरवरी को संसद में पेश किया गया, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं हैं। ‘गिग वर्कर्स’ के संबंध में भी बड़ी घोषणाएं की गई हैं। आठवें बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ई-श्रम पोर्टल पर ‘गिग वर्कर्स’ के पंजीकरण की घोषणा की, जिससे इन श्रमिकों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इससे देश के लगभग 10 मिलियन गिग वर्कर्स को काफी फायदा होगा। जानिए कौन हैं गिग वर्कर्स और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद उन्हें क्या लाभ मिल सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…