Glam Fame Show Launch: युवाओं को मिलेगा फैशन से जुड़ने का मौका, नामचीन और बड़े कलाकार होगें शामिल

खूबसूरत अभिनेत्री सन्नी लियोन, ईशा गुप्ता, अभिनेता नील नितिन मुकेश जैसे ज़बरदस्त जजेस और बेहतरीन मेंटर डब्बू रत्नानी के ग्लैम फेम शो का लॉन्च

Glam Fame Show Launch: युवाओं को मिलेगा फैशन से जुड़ने का मौका, नामचीन और बड़े कलाकार होगें शामिल

ग्लैम फेम, एक ऐसा फैशन से जुड़ा रियलिटी शो मंच है जो युवाओं को अपनी सपनों की दुनिया में कदम रखने का एक सुनहरा मौका प्रदान करेगा। मॉडल बनने की दिशा में चुनौतियों का सामना करने वाले नवयुवक और युवतियों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

इन कौशल से निखारा जाएगा

यह मंच उन्हें किसी खिताब से नहीं नवाज़ेगा बल्कि उनके ग्रूमिंग, फिटनेस, पोर्टफोलियो और कोरियोग्राफी के कौशल को निखारा जाएगा, ताकि वे मेंटर-आधारित प्रक्रिया से गुजरकर फिनाले तक अपने हुनर को प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार हों। व्हाटेवर प्रोडक्शंस, कृष्णा कुंज प्रोडक्शंस और अनाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह शो चयनित प्रतियोगीयों को फेम की दिशा में सही कदम बढ़ाने में मदद करेगा।

डिजिटली होगा प्रतिभागियों का चयन

ख़ास बात यह है कि पूरे भारत से डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिसके बाद 12 शहरों में व्यक्तिगत साक्षात्कार (पर्सनल इंटरव्यू) और समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) होगी। चयनित प्रतिभागी शारीरिक रूप से शो में शामिल होंगे और मॉडल बनने की प्रक्रिया को सीखेंगे।

डिजिटल प्रारूप में अपने पूरे 10 एपिसोड के प्रसारण के साथ दर्शकों के लिए यह शो जियो के ओटीटी प्लेटफार्म, जियो सिनेमा पर मौजूद होगा। गौर करने वाली बात यह है कि मॉडल बनने की दिशा में प्रतिभागियों को उचित चैनल, सलाहकार और वित्तीय बाधाओं जैसी बाधाओं का सामना नहीं करना होगा जबकि उनके कौशल को बढ़ाने के लिए कुछ नए चुनौतीपूर्ण तत्व शो में जोड़े जाएंगे।

बड़े कलाकार होगे शामिल

ग्लैम फेम शो में इंडस्ट्री के नामचीन लोग और बड़े कलाकार शामिल होंगे जो प्रभागियों को जरूरी सलाह देंगे और उनकी गल्तियों को सुधारकर उनके आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाएंगे। ऐसे में खूबसूरत अभिनेत्री सन्नी लियोन, ईशा गुप्ता, अभिनेता नील नितिन मुकेश इस शो को जज करेंगे

जबकि भारत के टॉप फैशन और लाइफस्टाइल फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी, इंडियन मॉडल और टेलीविजन पर्सनालिटी रोहित खंडेलवाल, फैशन ब्लॉगिंग की दुनिया में चर्चित संतोषी शेट्टी, इंडियाज़ अल्टीमेट वॉरियर के विजेता दिनेश शेट्टी जैसे लोग शो में मेंटर्स के रूप में नज़र आएँगे।

ये भी पढ़ें

Quotes For Youth: युवावस्था की इन गलतियों से बिगड़ जाता है भविष्य, ये कोट्स दिखाते हैं सही रास्ता

CG Election 2023 Live Update: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों का भविष्य होगा तय

Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्यों छिपाकर जलाया जाता है यम के नाम ​दीया, ये है सही तरीका

Waiting Ticket Rules: वेटिंग टिकट वालों को लेकर रेलवे ने बनाए हैं ये नियम, इन परिस्थियों में कर सकते हैं यात्रा

Entertainment News,  Fashion Career, Glam Fame Show Launch

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article