Diwali 2023: दिवाली पर अपने घर को दें खास लुक, इन डेकोरेटिव आइटम से सजाएं अपना आशियाना

Diwali 2023: दिवाली पर अपने घर को दें खास लुक, इन डेकोरेटिव आइटम से सजाएं अपना आशियाना

Diwali 2023:  पूरे भारत में दिवाली का त्यौहार बेहद धूमधाम तरीके से मनाया जाता है। दिवाली की शुरुआत से पहले ही बाजारों और घरों में खुशी का माहौल बन जाता है। देश के कई राज्यों में दिवाली का फेस्टिवल पूरे 5 दिनों तक चलता है, जिसमें घरों को बेहद खूबसूरत तरीकों से सजाया भी जाता है।

हालांकि, कई लोग अपने घर को सजाने के लिए बेहद खर्चा करते हैं। लेकिन, आप कम बजट में घर को सजाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर

1-रंग-बिरंगे पेपर लैंप से सजाएं( paper lamp) :  दिवाली में अपने घर को बेहद सस्ते और अलग तरीके से सजाने के लिए आप कलरफुल पेपर लैंप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में आपको ऐसे कई पेपर लैंप मिल जाएंगे जो देखने में काफी खूबसूरत होते हैं और बजट फ्रेंडली भी हैं। लेकिन, आप चाहे तो अपने घर पर भी मल्टी कलर पेपर से लैंप बना सकती हैं। आप इन पेपर लैंप के अंदर चाहे तो रंग-बिरंगे एलइडी लाइट्स डालकर एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। यह आइडिया घर को एक नया लुक देगा।

[caption id="attachment_272618" align="alignnone" width="859"]paper lamppaper lamp[/caption]

2-नई तरीके से बनाए रंगोली (Rangoli Make With Flower) : दिवाली में आज तक आपने रंगों से रंगोली बनाई होगी। लेकिन, इस बार आप कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। रंगों के बजाय इस बार आप अपने घर के आंगन में रंग-बिरंगे फूलों से रंगोली बना सकती हैं। यह एक इको फ्रेंडली तरीका है, जिसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और यह आपके घर को बिल्कुल नेचुरल लुक देगा।

[caption id="attachment_272620" align="alignnone" width="859"]flower rangoliflower rangoli[/caption]

3-इन दीयों से सजाएं घर( hand made diya ): अगर आप दिवाली में अपने घर को सजाने के लिए नॉर्मल मिट्टी वाले दीयों का इस्तेमाल कर सकती हैं, तो इस बार कुछ नया ट्राई करें। आप दीयों को कलर करें, उसमें मोतियों का लेस लगाएं। आप चाहे तो दीयों में वाटर कलर से मधुबनी पेंटिंग भी बना सकती हैं और छोटे डिब्बों को कलर करके उनमें दीया डालकर दीवार पर लटका भी सकती हैं।

[caption id="attachment_272622" align="alignnone" width="859"]madhubani diyamadhubani diya[/caption]

4-कांच के इन चीजों से सजाएं घर: घर को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप कांच के कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास कांच के बोतल या पुराने लालटेन रखे हैं, तो इन्हे कलर करके आप घर के दीवारों पर हैंग कर दे। इसके अलावा अगर आपके पास कांच के काफी बोतल पड़े हैं, तो उन्हें सबसे पहले कलर करें। उनमें गोल्डन ग्लिटर लगाएं और मोमबत्तियां को उनके अंदर रख दें। ये देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।

[caption id="attachment_272624" align="alignnone" width="859"]kanch bottle kanch bottle[/caption]

5-साड़ी से बनाएं पर्दे(saree curtain): दिवाली में घरों को सजाने के लिए मार्केट में आजकल नए डिज़ाइन और कलर के महंगे पर्दे मिलते हैं, जो आपके बजट में बिल्कुल शामिल नहीं है। अगर आप रंग-बिरंगे पर्दों से घर सजाना चाहती हैं, तो इसके लिए अपने पुरानी डिज़ाइनर साड़ियों का इस्तेमाल करें। आप अपनी पुरानी प्रिंटेड या बनारसी साड़ी को पर्दो के रुप में इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें की ड्राइंग रूम को सजाने के लिए आप दो अलग डिज़ाइन और कलर की साड़ियों का इस्तेमाल करें। यह घर को अट्रैक्टिव लुक देगा।

[caption id="attachment_272626" align="alignnone" width="859"]sadi pardasadi parda[/caption]

ये भी पढ़ें: 

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan Elections 2023: गहलोत सरकार के 5 साल को बताया काला अध्याय, जानें पूरी खबर

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

Weather Update Today: दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ कोहरे की शुरुआत, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IIT-BHU Protest: BHU कैंपस में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article