MP टूरिज्म में 4468 करोड़ के प्रस्ताव: नेशनल पार्क, बड़े शहरों में होटल खोलेगा IHCL, इंदौर में खुलेगा इमैजिका वॉटर पार्क

GIS MP Tourism: मध्यप्रदेश पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में कुल 4468 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। ये निवेश राज्य में क्रूज पर्यटन, फिल्म निर्माण, होटल-रिजॉर्ट निर्माण, वॉटर पार्क, गोल्फ कोर्स, अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट जैसी परियोजनाएं के साथ ही पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिए प्रस्तावित हैं।

GIS MP Tourism Investment proposal New hotels bhopal Imagica Water Park Indore

GIS MP Tourism: भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश टूरिज्म को 4 हजार 468 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। IHCL ने नेशनल पार्क और बड़े शहरों में नए होटल खोलने का प्रस्ताव दिया है। वहीं इमैजिका वर्ल्ड एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने इंदौर में वॉटर पार्क खोलने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही कई बड़ी कंपनियों ने मध्यप्रदेश टूरिज्म में निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।

MP टूरिज्म में 4468 करोड़ के प्रस्ताव

1. अयोध्या क्रूज लाइन्स

मध्यप्रदेश में प्रस्तावित क्रूज पर्यटन परियोजनाओं के लिए 70 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

2. नॉलेज माइनिंग एंड इंजीनरिंग वर्क्स लिमिटेड

प्रस्तावित क्रूज पर्यटन परियोजनाओं के लिए एवं हाउस बोट के साथ जल क्रीड़ा इत्यादि के लिए 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

3. जहांनुमा ग्रुप ऑफ होटल्स

मांडू में 1 नए प्रीमियम होटल की स्थापना के लिए 18 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

4. अमेजन प्राइम, हॉलीवुड प्रोजेक्ट, Zee5 एवं अन्य निवेशक

300 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव।

5. ट्रेजर ग्रुप

खंडवा में नजरपुरा आईलैंड में लग्जरी रिसॉर्ट, दतला पहाड़ खजुराहो के पास मिनी गोल्फ कोर्ट और रिसॉर्ट, सांची के पास गोल्फ कोर्ट और लग्जरी रिसॉर्ट के लिए 600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

6. IHCL

विभिन्न नेशनल पार्क, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और पेंच में 5 नई इकाइयों की स्थापना 1960 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

7.ITC होटल प्राइवेट लिमिटेड

लुनेरा कासेल, हेरिटेज होटल ITC, धार और ITC भोपाल के विकास के लिए 250 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

8.इमैजिका वर्ल्ड एंटरटेनमेंट लिमिटेड

इंदौर के पास वॉटर पार्क बनाने के लिए 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

9.MRS ग्रुप

महेंद्र भवन पन्ना, क्योटी किला रीवा और सिंहपुर महल, चंदेरी में लक्जरी बुटीक के लिए 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

10.नीमराना

चंदेरी के राजा-रानी महल को विकसित करने के लिए 20 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

11.ओबेरॉय

राजगढ़ पैलेस, खजुराहो में नई यूनिट में 450 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

12.इवॉल्व बेक रिजॉर्ट्स

पन्ना टाइगर नेशनल पार्क के पास नया वेलनेस रिसॉर्ट के लिए 150 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव।

13.हिल्टन समूह

जबलपुर और भोपाल में 254 कमरों की 2 इकाइयों की स्थापना के लिए 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

14.इंडिगो

ग्वालियर किले में पर्यटन सुविधाओं में विस्तार

MP में हर पर्यटक के लिए कुछ न कुछ खास

[caption id="attachment_766576" align="alignnone" width="1200"]mp gis 2025 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सीएम मोहन यादव[/caption]

सीएम मोहन यादव ने कहा कि निवेशकों के लिए सभी सुविधाएं और हर पर्यटक के लिए कुछ न कुछ खास अगर किसी प्रदेश में है तो वह मध्यप्रदेश है। प्रदेश में पर्यटन के बढ़ते हुए अवसरों और निवेश को देखते हुए मुझे विश्वास है कि आगामी समय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सिर्फ पर्यटन पर होगा। प्रदेश में पर्यटन अधोसंरचनाओं और सुविधाओं के विकास, कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटकों को अविस्मरणीय पर्यटन अनुभव प्रदान करने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा ?

[caption id="attachment_766577" align="alignnone" width="1200"]pankaj tripathi सीएम मोहन यादव के साथ एक्टर पंकज त्रिपाठी[/caption]

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश में शूटिंग के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि करीब 20 वर्ष पहले एक फिल्म में मध्यप्रदेश में गाइड की भूमिका निभाई थी। उस वक्त मैंने एमपी की खूबसूरती देखी। तब से एमपी से प्यार हो गया। एमपी से जुड़ाव पहले से था और ब्रांड एम्बेसडर बाद में बना। घरेलू पर्यटकों को बताना होगा कि पर्यटन के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है, सब कुछ एमपी में ही है। मैं खुद अगले महीने पूरे परिवार के साथ मध्यप्रदेश घूमने आऊंगा। मध्यप्रदेश से हृदय से जुड़ा हुआ हूं। एमपी सुंदर, विलक्षण और अद्भुत है।

मेक माय ट्रिप- ओरछा में ‘पिंक टॉयलेट’

महिला पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेक माय ट्रिप द्वारा ओरछा में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आधुनिक ‘पिंक टॉयलेट्स’ का निर्माण किया जाएगा। यह पहल स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

इंडियाहाइक्स- नए ट्रेकिंग रूट्स

इंडियाहाइक्स प्रदेश में नए ट्रेकिंग ट्रेल्स विकसित करेगा। एडवेंचर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए प्रचार, वीडियो, फोटोग्राफी और स्थानीय उद्यमियों के लिए कौशल-विकास कार्यशालाएं होंगी।

अल्केमी क्रूज लाइंस- क्रूज सुविधा का विस्तार

अल्केमी क्रूज लाइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नर्मदा नदी पर कुक्षी (मध्यप्रदेश) से गुजरात स्थित स्टेचू ऑफ यूनिटी तक क्रूज संचालन की योजना बनाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में बनेगा नया और बड़ा कन्वेंशन सेंटर: सीएम मोहन यादव बोले- राजधानी की गरिमा के अनुरूप बनाएंगे भोपाल का स्वरूप

ग्वालियर किले में पर्यटन सुविधाओं के विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए MOU

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा ग्वालियर किले के संरक्षण, नए अनुभवों का विकास, ऐतिहासिक संरचनाओं में बदलाव किए बिना विकास, प्रदर्शनियों और साइनेज इत्यादि कार्य किए जाएंगे।

यूएन वुमन- लैंगिक समानता को बढ़ावा

संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन (UN Women) राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लैंगिग समानता, महिला एवं बालिकाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जागरुकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं की जाएंगी।

नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग- नर्मदा क्रूज लाइन प्रोजेक्ट

नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड द्वारा नर्मदा क्रूज लाइन परियोजना के विकास और संचालन की रणनीति तैयार की जाएगी।

GIS 2025: मध्यप्रदेश को मिले 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम मोहन यादव ने कहा- 21.40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

GIS 2025: मध्यप्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इससे 21.40 लाख लोगों को प्रस्तावित रोजगार मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन से प्रदेश और देश के उद्योग जगत को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण प्रदान किया। पीएम मोदी ने प्रदेश की निवेश अनुकूल नई 18 नीतियां लॉन्च कीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article