हाइलाइट्स
- GIS 2025 में हिस्सा लेने भोपाल पहुंच रहे उद्याेगपति
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का 24 फरवरी को उद्घाटन
- मेहमान बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे, पर्यटन स्थल घूमेंगे
GIS 2025 Bhopal: भोपाल के मानव संग्रहालय में सोमवार, 24 फरवरी से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 500 से अधिक मेहमान राजधानी आ चुके हैं। फ्लाइट से आए मेहमानों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। वे अगले 3 दिन तक उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे, प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे और एमपी के उत्पाद खरीदेंगे।
बताते हैं देश-विदेशी आए मेहमान भोपाल में ही जरदोजी के उत्पाद, चंदेरी की साड़ी और बाग प्रिंट सूट-साड़ी भी खरीद सकेंगे।
भोपाल पहुंचे गौतम अडानी
अडानी ग्रुप ऊर्जा, रियल स्टेट, सोलर एनर्जी, लॉजिस्टिक तथा कृषि क्षेत्र में काम करता है। कंपनी के डायरेक्टर गौतम अडानी जीआइएस में भाग लेने भोपाल आ चुके हैं।
GIS में 18 हजार से अधिक प्रतिभागी ले रहे भाग
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) में देश के शीर्ष औद्योगिक समूहों के 300 से अधिक अध्यक्ष, एमडी और सीईओ भाग ले रहे हैं।
जीआईएस में कुल 18 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 60 से अधिक अन्य देशों के 133 अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट्स भी शामिल हैं।
मोदी GIS में सवा घंटे रहेंगे
मध्यप्रदेश में निवेश को आकर्षित करने वाली समिट का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे।
- जीआईएस में 60 से अधिक देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे।
- इसमें जिम्बाब्वे के उप मंत्री सहित 10 देशों के राजदूत ।
- 8 देशों के उच्चायुक्त, 7 देशों के कांसुलेट जनरल सहित कुल 133 विदेशी प्रतिभागी शामिल होंगे।
- प्रमुख उद्योगपतियों, देश की 300 से अधिक अग्रणी कंपनियों के अध्यक्ष, एमडी, सीईओ भी शामिल होंगे।
- जीआईएस में 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन एवं 10 सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे।
- अब तक 31659 रजिस्ट्रेशन, 18736 ने भोपाल आने की सहमति द
ग्रामीण उत्पाद मेला शुरू
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ‘जीआईएस मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत 3 दिवसीय ग्रामीण उत्पाद मेला 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में रविवार से शुरू हुआ, जो 25 फरवरी तक चलेगा। मेले में स्व-सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाएं अपनी कला और उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। मेला रोज दोपहर 3 से रात 9 बजे तक चलेगा।
मेले में खरीदारी के लिए ये उत्पाद
मेले में जरी जरदोजी के उत्पाद, चंदेरी साड़ी, रेडिमेड कुर्ते, सोया बड़ी, बाग प्रिंट सूट साड़ी, सिल्क सूट साड़ी, भेलपुरी, चाय नाश्ता, चाट-फुल्की एवं अन्य ग्रामीण उत्पाद के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। मेहमान फूड स्टॉल के साथ संगीत संध्या का लुत्फ ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Ind Vs Pak चैंपियंस ट्रॉफी मैच: भारत 6 विकेट से जीता, पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर, विराट की सेंचुरी
भोपाल में 11000 महिलाएं रोजगार से जुड़ी
भोपाल जिले में वर्तमान में हजारों समूह जुड़े हैं। इनमें करीब 11000 महिलाएं विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं। विशेष रूप से ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत जरी-जरदोजी उत्पादों के लिए करीब 105 महिलाएं ट्रेनिंग ले रही हैं।
किस सेक्टर के कितने उद्योगपति ले रहे भाग
- एमएसएमई-10,000
- टेक्सआइल्स -2500
- फूड प्रोसेसिंग -2500
- स्किलडेवलपमेंट -1200
- अन्य सेक्टर -5800
(सभी आंकड़े एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से प्राप्त)
PM मोदी का MP के चुनिंदा नेताओं से वन टू वन: 2 घंटे 40 मिनट चली मीटिंग, प्रधानमंत्री ने कहा-अपने अंदर झांकिए
PM Narendra Modi Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे की शुरुआत बागेश्वर धाम से हुई। मोदी ने वहां कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी, इसके बाद रविवार शाम को झीलों की नगरी भोपाल पहुंचे। यहां पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश बीजेपी विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों से संवाद किया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 2 घंटे 40 मिनट मीटिंग चली। मीटिंग का एजेंडा क्या था, क्या चर्चा हुई, ये सबकुछ सीक्रेट रखा गया है। किसी मंत्री, सांसद, विधायक ने मीटिंग के बारे में मीडिया से कोई चर्चा नहीं की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…