जबलपुर में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के लिए घर वालों से भिड़ गई.. घंटाघर चौराहे पर जमकर हंगामा हुआ… दरअसल कपल शादी करने के लिए यहां पहुंचा था.. लेकिन तभी लड़की के घर वाले यहां पहुंच गए और फिर प्रेमी को जमकर पीटा.. दोनो पक्ष थाने पहुंचे जहां जमकर बवाल हुआ… युवती का कहना हैकि, मेरे पति के साथ मारपीट करने वाले और मेरा अपहरण कराने वाले मां और मामा हैं, जो मुझे रीवा में एक ठाकुर के हाथों 8 लाख रुपए में बेच चुके हैं।उधर युवती की मां ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.. अंकिता की मां का कहना है कि, ये सारे आरोप झूठे हैं… उन्होंने अपने बेटी पर ही हंगामा करने का आरोप लगाया है.. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.. प्रेमी जोड़े को सुरक्षा में रखा गया है.. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..