कैंसर मरीजों के लिए बिग बन सके इस लिए बच्ची ने कटवा दिए अपने बाल

गुजरात। सूरत में एक 10 साल की छोटी बच्ची ने वो काम किया है जो बड़े-बड़े लोग सोच भी नहीं सकते। बच्ची ने अपने 31 इंच लंबे बालों को खुशी-खुशी इसलिए कटवा दिया ताकि कैंसर मरीजों के लिए बिग बन सके। क्योंकि कैंसर के मरीज इलाज के दौरान अपने बाल गंवा देते हैं।
देवना जनार्दन ने अपने बाल कैंपस पीड़ित मरीजों के लिए डोनेट किए हैं। देवना ने जब बाल मुंडवाने का फैसला लिया तो माता-पिता ने भी उसका साथ दिया। देवना का आजतक मुंडन नहीं हुआ था।ये उसका पहला मुंडन था। जो माता-पिता के लिए प्रेरणादायी बन गया। देवना जनार्दन का कहना है कि कैंसर मरीजों के लिए ये उनका हेयर डोनेट का अभियान है…ताकि ज्यादा से ज्यदा मरीजों के लिए बिग बन सकें..क्योंकि असली बालों से बनी बिग भी असली जैसी ही लगती है।