Dhokadhadi: लड़की एक दूल्हे तीन, जब शादी स्थल पर पहुंची तीन बारातें तो फटी रह गईं आखें, थाने पहुंचे परिवार के लोग

भोपाल। प्रदेश में आए दिन अपराध के मामले सामने आते रहते हैं। राजधानी से भी ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शादी कराने वाली एजेंसी ने कई लोगों से ठगी कर लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं। भोपाल की शगुन जनकल्याण समिति ने एक ही महिला से शादी का झांसा देकर एक साथ तीन बारातें बुला लीं। तीनों दूल्हे जब शादी स्थल पर पहुंचे तो स्थल और एजेंसी के ऑफिस दोनों जगहों पर ताला डला मिला। काफी देर मशक्कत करने के बाद भी जब आरोपी नहीं मिले तो परिवार जनों ने पुलिस की शरण ली। दूल्हे के परिवार ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोलार पुलिस ने बताया कि केशव वघेल (35) भिंड के डांगर जिले का रहने वाला है। केशव को शगुन जनकल्याण समिति के रोशनी तिवारी, कुलदीप तिवारी और रिंकू सेन से मिलाया गया। इन तीनों आरोपियों ने शगुन जनकल्याण समिति को गरीब लड़कियों की शादी करने वाली संस्था बताया।
20 हजार रुपए में कराया था रजिस्ट्रेशन
इसके बाद केशव को भी 20 हजार रुपए लेकर रजिस्ट्रेशन करा लिया। आगे इन जालसाजों ने केशव को एक लड़की से मुलाकात भी कराई। ठगों ने केशव को लड़की से मिलवाया और शादी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपियों ने केशव को 25 मार्च को बारात लेकर आने को कहा। जब बीते रोज केशव अपने परिवार के साथ बारात लेकर भोपाल पहुंचा तो विवाह स्थल पर ताला लटका मिला। इसके बाद जब केशव के परिवारजन एजेंसी के दफ्तर पहुंचे तो वहां भी कोई नहीं मिला। इसके बाद आरोपियों के फोन भी बंद हो गए। काफी देर तक भटकने के बाद जब आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला तो केशव के घरवाले कोलार थाने पहुंचे। जब केशव अपने घरवालों के साथ थाने पहुंचा तो हैरान रह गया। क्योंकि यहां इसी मामले की शिकायत लेकर दो लोग पहले से ही मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक साथ तीन लड़कों को बारात लेकर बुलाया था। आरोपी ठगी को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश भी शुरू की जा चुकी है।