गिलक्रिस्ट को सिडनी में वार्नर के खेलने की उम्मीद, पुकोवस्की के पदार्पण को लेकर सुनिश्चित नहीं -

गिलक्रिस्ट को सिडनी में वार्नर के खेलने की उम्मीद, पुकोवस्की के पदार्पण को लेकर सुनिश्चित नहीं

मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को भरोसा है कि डेविड वार्नर सिडनी टेस्ट में खेलेंगे लेकिन वह भारत के खिलाफ सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में विल पुकोवस्की के पदार्पण को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।

आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के बाकी बचे दो टेस्ट के लिए ग्रोइन की चोट से उबर रहे वार्नर और सिर में चोट से उबर रहे पुकोवस्की को टीम में जगह दी है जबकि खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया है।

गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज’ से कहा, ‘‘वह (वार्नर) काफी करीब है (अंतिम एकादश में वापसी के)।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे जिस तरह देखता हूं, वह मेलबर्न में खेलने के भी काफी करीब था और इसलिए उसे यहां लाया गया जिससे कि वह सीमा के बंद होने के कारण फंस नहीं जाए लेकिन बेशक उसे मेलबर्न में खेलने का मौका नहीं मिला।’’

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया को यहां मेलबर्न में दो दिन ट्रेनिंग करनी है और इसके बाद वे सिडनी जाएंगे इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह खेलने के लिए तैयार होगा। सवाल यह है कि दूसरे छोर पर उसके साथ कौन होगा।’’

गिलक्रिस्ट का मानना है कि पुकोवस्की का सिडनी टेस्ट में खेलना तय नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अरग आप किसी को टीम में शामिल करते हैं, जैसे पुकोवस्की, तो आप संभवत: उसे खिलाने वाले हो। यह इतना सुनिश्चित नहीं है।’’

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘वे शायद उसे इसलिए टीम में ला रहे हैं कि वह शीर्ष स्तर का अभ्यास कर सके और टीम के साथ पूरी तरह जुड़ सके और इसके साथ ही वह शीर्ष स्तर की ट्रेनिंग कर पाए।’’

पुकोवस्की को पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन 22 साल के इस खिलाड़ी को दिन-रात्रि अभ्यास मैच के दौरान सिर में गेंद लगी और चक्कर जैसी स्थिति के कारण वह पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि पहले दो टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले मैथ्यू वेड ने मजबूत दावा पेश किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैथ्यू वेड ने प्रतिबद्धता और संघर्ष करने का जज्बा दिखाकर शीर्ष क्रम में बरकरार रहने का बेहद मजबूत दावा पेश किया है। वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया लेकिन मुझे लगता है कि संभवत: वह वेड को शीर्ष क्रम में वार्नर के साथ रखेंगे और मध्यक्रम से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।’’

भाषा सुधीर पंत

पंत

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password