Ghost Village: इस गांव को कहा जाता है भूतिया गांव, कई सालों तक था पानी के अंदर और फिर अचानक...

Ghost Village: इस गांव को कहा जाता है भूतिया गांव, कई सालों तक था पानी के अंदर और फिर अचानक...

Ghost Village: आपने कभी न कभी बाढ़ या बारिश के कारण गांव या शहरों को तबाह होते देखा होगा। जब भी बाढ़ आती है तब उसके अंदर सब कुछ समा जाता है। इस कारण सब कुछ लुप्त हो जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है एक गांव की जो सालों पहले बाढ़ में डूब जाता है। इस वजह से किसी को ये जानकारी नहीं थी कि वहां सालों पहले एक गांव हुआ करता था। लेकिन जब पानी कम हुआ तो लोग हैरान रह गए। रहस्मयीय तरीके से मिले इस गांव को भूतिया गांव भी कहा जाता है।

publive-image

बता दें कि यह घटना 1880 के दशक के दौरान यूनाइटेड किंगडम के Llanwyddyn टाउन की है। बताया जाता है कि 1880 के दशक के दौरान आई बाढ़ ने इस गांव को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया। इस कारण इसने एक झील का रूप ले लिया। जिस वजह से गांव में रहवासी वहां से करीब 2 मील दूर जाकर रहने लगे। समय के साथ इंसान भूलता चला गया कि वहां कभी गांव भी हुआ करता था। लेकिन यह गांव उस वक्त दिखाई देने लगा जब वेल्स के Powys में मौजूद Vyrnwy Lake 60 फीसदी सूख गया। जानकारों की मानें तो 1880 के दशक में डूबे इस गांव में एक बड़ा सा चर्च, 37 घरों, कुछ दुकानें और 3 पब थे।

शोर्पशायर स्टार न्यूजपेपर के मुताबिक, इस गांव को 1976 में देखा गया था जब भीषण गर्मी के कारण झील 60 फीसदी तक सूख गई थी। जब पानी से बनी झील सूखी तो गांव के घर और दूसरी इमारतों की दीवारें दिखने लगीं। यही वजह है कि आज भी इस गांव को भूतिया गांव कहा जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article