भोपाल. हर साल की तरह इस साल भी सिया कल्चर सोसाइटी ओर से घूमर रे घूमर कार्यक्रम का भव्य आयोजन राजधानी भोपाल के भोजपुर में क्लब में किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि में रूप में मालती राय रही। कार्यक्रम की शुरूआत में सिया कल्चर सोसाइटी की संस्थापक शिवा राजे सिसोदिया ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम में 150 से लेकर 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे कालबेलिया, अग्रि घूमर थाली, घूमर गिलास, घूमर तलवार और फैशन रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य घूमर की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कभी कलबेलिया तो कभी थाली और मटकी डांस पर थिरकते कदमों की झनकार के साथ रजवाड़ी वेशभूषा में सजी धजी महिलाएं और चारों ओर राजस्थानी रंग में रंगा नजारा देखने को मिला।
प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के गाने जैसे कि ज्वाला माता, चार चार चुड़ला, जब देखूं बन्ना री लाल पीली अखियां, आदि गाने में नृत्य हुआ। म्यान से निकली तलवार के करतबों के साथ नृत्य की गति देख दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं।
इतना ही नहीं कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए, जिसमें ज्वेलरी कपड़े हैंडीक्राफ्ट सामान आदि रहे। वहीं कार्यक्रम के अंत में सिया कल्चर सोसाइटी की ओर से सामाजिक कार्य करने वाली तुलसी कुशवाहा, अपना घर संचालित करने वाली मधुरी मिश्रा समेत अन्य महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।