MP News: एमपी के हरदा में एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे की शादी में राजस्थान के घूमर नृत्य वाले कलाकरों को बुलाया था. समाज के ठेकेदारों को यह रास नहीं आया. इसी बात से नाराज होकर समाज के ठेकेदारों ने परिवार पर 1 लाख का जुर्माना लगाने के साथ समाज से बेदखल करने का फरमान जारी कर दिया. अब परिवार समाज के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पाएगा.यह सजा मुस्लिम समाज की कमेटी ने सुनाई है.
राजस्थान से बुलाए थे घूमर कलाकार
हरदा की छिपानेर रोड पर रहने वाले पीड़ित रशीद चौहान ने बताया कि उनके परिवार ने अपने बेटे की शादी सम्मेलन से की थी. इसके बाद परिवार ने एक पार्टी रखी जिसमें राजस्थान से घूमर के कलाकारों ने डांस किया था. इसी से नाराज होकर समाज की कमेटी ने को इस प्रकार की सजा सुना दी. इसके बाद परिवार इसकी शिकायत करने सिटी कोतवाली थाने पहुंचा और कमेटी पर कार्रवाई की मांग की.
सजा के साथ जुर्माना
रशीद का कहना है कि बेटे की शादी धूमधाम से की. जिसमें लगभग 3500 लोग शामिल हुए थे. समाज के लोगों को यह प्रोग्राम समाज के लोगों को रास नहीं आया और जलन पैदा हुई. जिसके बाद प्रोग्राम से 8 से 10 लोग बहिष्कार करके बाहर चले गए. इसके बाद समाज के लोगों ने 11 महीने तक समाज के सभी कार्यक्रमों में शामिल न होने और 1 लाख का जुर्माना लगा दिया.
‘इस्लाम में डीजे और डांस की अनुमति नहीं’
इस मामले को लेकर हरदा के सदर शहाबुद्दीन ने कहा कि इस्लाम में इस तरह नाच और डीजे बजाने की अनुमति नहीं है. परिवार को सजा देने का फैसला हमने नहीं पूरे समाज ने मिलकर किया है. इस्लाम में यह सही नहीं माना जाता है. घोड़े के साथ बारात निकालना और इस प्रकार का डांस गलत परंपरा है. इसलिए समाज ने यह फैसला किया.
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को मुंबई क्यों ले गई दिल्ली पुलिस, आईफोन का डेटा रिकवर होने के बाद खुलेगा राज?