नई दिल्ली। Pipal ka Ped ke Upay: अक्सर ऐसा होता है कि लोगों के घरों में अपने आप पीपल का पेड़ उग जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि घर में लगा ये पीपल का पेड़ आपके जीवन में आर्थिक तंगी और दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। जी हां हिन्दू धर्म और मान्यताओं के अनुसार घर की सीमा के अंदर पीपल का पेड़ दुर्भाग्य ला सकता है। अगर आपके भी घर में पीपल का पौधा बार-बार उग जाता है तो हम आपको बताते हैं कि इसका क्या करना चाहिए। ज्योतिषाचार्यों से जानेंगे कि इसे लेकर हिन्दू शास्त्र क्या कहता है।
घर में बार-बार पीपल का पेड़ क्यों उग जाता है (Pipal ka Ped)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार घर में बार-बार पीपल का पेड़ उगना अशुभ माना जाता है। ये अशुभता का प्रतीक होता है। ऐसा होने से घर में दरिद्रता आती है। साथ ही ये रोग बढ़ने का भी प्रतीक है।
घर में पीपल का पेड़ होने से क्या होता है (Pipal ka Ped)
ज्योतिष में घर में पीपल का पेड़ उगने से आपके जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को रोग घेरने लगते हैं। आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है। साथ ही परिवार में अशांति आने लगती है।
घर में लगे पीपल का पेड़ क्या करना चाहिए (Pipal ka Ped)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार यदि घर में पीपल का पेड़ अपने आप उग जाता है तो उसे घर के अंदर नहीं रखना चाहिए। यदि जमीन में पीपल का पेड़ उग गया है तो गुरूवार के दिन उसकी पूजा करके हाथ जोड़कर भगवान से अनुमति लेकर अगरबत्ती लगाएं। यानि पहले प्रदशिक्षा करें, इसके बाद उसे उखाड़कर मंदिर में लगवा दें। यदि गमले में पीपल का पेड़ उग गया है तो पूजा करके उस गमले को किसी मंदिर या किसी ऐसे स्थान पर लगवा दें जहां उस पौधे की सेवा की जा सके।
पीपल का पेड़ किस दिन हटाना चाहिए (Pipal ka Ped)
हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को वृहस्पति ग्रह का प्रतीक माना जाता है। पीपल का पेड़ में भगवान श्रीकृष्ण का वास माना जाता है। इसलिए आप अगर घर में लगा पीपल का पेड़ हटाना चाहते हैं तो इसके लिए गुरूवार का दिन चुनना चाहिए।
पीपल का पेड़ घर में न लगाने का वैज्ञानिक कारण (Pipal ka Ped)
पीपल का पेड़ घर में न लगाने का धार्मिक कारण तो है ही साथ ही साथ इसे न लगाने के वैज्ञानिक कारण भी है। इसका वैज्ञानिक नाम फाइकस रिलीजिओसा है। इसके गुणों की बात करें तो ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों में पीपल सबसे आगे है। पर इससे बड़ी बात ये है कि ये पीपल का पेड़ पूरे दिन में दो घंटे के लिए बड़ी मात्रा में कार्बन डाईऑक्साइड यानि सीओटू भी छोड़ता है। जो मनुष्य के लिए बेहद हानिकारक होता है। यही कारण है कि पुराणों में भी केवल सुबह और दोपहर में पीपल के पेड़ के पास जाने की बात कही गई है।
Tulsi Vastu Tips: तुलसी के नजदीक भूलकर भी न लगाएं ये पांच पौधे, पीछा नहीं छोड़ेगा दुर्भाग्य!
Pipal ka Ped, Vastu Tips, Pipal ka Ped Hatane ka Tarika, pipal ka ped kis din hatan chahiye, hindi dharam, पीपल का पेड़