/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Muradnaga-1.jpg)
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद Ghaziabad Shamshan Ghat update जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक श्मशान घाट में छत धंस गई है। इसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक 38 लोग मलबे से निकाले जा चुके हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है साथ ही मृतकों के परिवार को 2-2 लाख का मुआबजा देने की बात कही है।
ये है मामला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले में श्मशान घाट पर आज बड़ा हादसा हो गया। यहां मुरादनगर में स्थित श्मशान घाट परिसर में श्मशान घाट में छत धंस गई। इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए। हादसे में कई लोगों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
लेंटर गिर गया और कई लोग मलबे में दब गए
दरअसल आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है। इसी बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में लिंटर का निर्माण कार्य चल रहा था। बारिश के कारण लेंटर गिर गया। कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। बारिश की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे लोग छत के नीचे खड़े थे तभी अचानक श्मशान घाट का लेंटर गिर गया और कई लोग मलबे में दब गए।
प्रभावी ढंग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने डीएम और एसएसपी को प्रभावी ढंग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us