Ghaziabad Shamshan Ghat: गाजियाबाद में श्मशान घाट पर गिरी गैलरी की छत, दर्जनों लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ghaziabad Shamshan Ghat: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले में श्मशान घाट पर आज बड़ा हादसा हो गया। यहां मुरादनगर में स्थित श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। इस हादसे में करीब 40 लोग मलबे में दब गए। हादसे में कई लोगों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 15 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
दरअसल आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है। इसी बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में लिंटर का निर्माण कार्य चल रहा था। बारिश के कारण लिंटर गिर गया। कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। बारिश की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे लोग छत के नीचे खड़े थे तभी अचानक श्मशान घाट का लेंटर गिर गया और कई लोग मलबे में दब गए।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने डीएम और एसएसपी को प्रभावी ढंग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 3, 2021