Ghaziabad Rape Case : दिल दहला देने वाली खबर उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से सामने आ रही है जहां पर लोनी बॉर्डर थाना इलाके में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची को खुद के दादा ने दरिंदगी का शिकार बनाया है। इस मामले में पुलिस ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भिजवाया है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, इस मामले बच्ची के पिता ने बताया कि, वह लोनी बॉर्डर क्षेत्र के नाईपुरा में रहता है और जोमेटो में डिलीवरी बॉय है। बुधवार को वो अपनी बच्ची के साथ थाने पर आया। उसने पुलिस को बताया कि, मंगलवार रात डेढ़ साल की बेटी अपने दादा के कमरे में मौजूद थी। जब वो उस कमरे में पहुंचा तो दादा अपनी पोती से दुष्कर्म कर रहा था। उसी दौरान जैसे ही देखा इसे लेकर दोनों में खूब कहासुनी और लड़ाई हुई। आखिरकार जब बात स्वाभिमान की आई तो पीड़ित युवक अपनी बेटी को लेकर थाने पर आया और रेप की FIR दर्ज कराई।
बेटे की शिकायत पर पिता गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि, इस मामले में ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी 60 वर्षीय संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो ऑटो चलाता है । उसे कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि, पुलिस को जल्द से जल्द चार्जशीट पेश करने का निर्देश दिया है, ताकि आरोपी को सजा मिलने में कोई देरी न हो।