गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मानवता शर्मसार हो रही है। गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना ट्रोनिका सिटी (Tronica City) इलाके में एक कुत्ते को फांसी लगाकर निर्दयता से मौत के घात उतार दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है। थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
हालाकिं यह वीडियो 3 महीने पुराना है। लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। इस घटना के सबके सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों की भी प्रतक्रिया अब सामने आ रही है इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते ने गांव के कई लोगों को काट लिया था। ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।