Ghaziabad Current News: बिजली का तार गिरने की वजह से करंट की चपेट में आए 5 लोग, 3 बच्चे समेत सभी की मौत..

गाज़ियाबाद में बिजली का तार गिरने की वजह से करंट Ghaziabad Current News लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया....

Ghaziabad Current News: बिजली का तार गिरने की वजह से करंट की चपेट में आए 5 लोग, 3 बच्चे समेत सभी की मौत..

उत्तर प्रदेश। गाज़ियाबाद में बिजली का तार गिरने की वजह से करंट Ghaziabad Current News लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ने बताया, ''5 लोगों की मौत हुई है। इसमें 3 बच्चे, 1 महिला और 1 पुरुष हैं। 2 लोग एक ही परिवार से और 3 लोग अलग-अलग परिवारों से हैं।

इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि, ''स्थानीय एसडीएम और सीओ की ज्वाइंट जांच आ रही है। प्रथम दृष्टया संज्ञान में आया है कि कल ही एक नया टिन शेड लगा था जिसके कारण कहीं तार कट गया था। इसकी वजह से पोल पर करंट Ghaziabad Current News आ गया। बारिश में लोग दुकान पर सामान लेने गए थे जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। जितना संभव है मदद की जाएगी।''

https://twitter.com/AHindinews/status/1432972408839880705

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article