Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले हवा में ज़हर घुल रहा है। ऐसे में आप घर पर ही घरेलु नुस्खों से सांस फूलने की समस्या से निजात पा सकतें हैं।

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

Gharelu Nuskhen: भारत क राजधानी दिल्ली में दिवाली आने से पहले हवा में ज़हर घुल रहा है। दिल्ली एनसीआर में रात के साथ साथ दिन में भी आसमान धुएं और धुंध की चादर दिख रही है।

यह दिवाली के कारण नहीं है क्योंकि दिवाली में तो केवल रात के समय प्रदूषणकी मात्रा बढ़ती है। लेकिन दिल्ली में तो दिन में हवा की गुणवत्ता दिन व दिन ख़राब होती जा रही है।

इस हवा में सांस लेना लगभग हर व्यक्ति के लिए दुशवार हो गया है। और सांस फूलने की समस्या और भी बढ़ गई है। ऐसे में आप घर पर ही घरेलु नुस्खों से सांस फूलने की समस्या से निजात पा सकतें हैं।

ब्लैक कॉफी

Black Coffee Benefits for Fat Burning: ब्लैक कॉफी से फैट बर्न करने के लिए  इन टिप्स को करें फॉलो | tips to burn fat with black coffee | HerZindagi

आप सांस की दिक्कत से निजात पाने के लिए ब्लैक कॉफी का सेवन कर सकतें हैं। क्योंकि कॉफी में कैफीन होता है। जो वायुमार्ग और फेफड़ो में उपलब्ध दूषित विकारों को ख़त्म करता है।

खासतौर पर अस्थमा से पीड़ित मरीजों के लिए ब्लैक कॉफी असरदार हो सकती है। ब्लैक कॉफी आपके फेफड़ों के कार्य में सुधार करता है। और सांस की समस्या को दूर करने में आपकी मदद करता है।

होंठ दबाकर सांस लेना

know what belly breathing is and how it is helpful.- जानिए क्या है बैली  ब्रीदिंग और यह कैसे आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। | HealthShots Hindi

यह सांस लेने की समस्या को काम करने का सबसे आसान तरीका है। जिससे आप कहीं भी कभी कर कर सांस की समस्या से रहत पा सकें हैं। यह एक्सरसाइज आपके फेफड़ों में फंसी सांस निकल जाएगी।
इसके लिए आपको अपनी पीठ सीधे कर जमीन या कुर्सी पर बैठकर पहले धीरे धीरे नाक से सांस लें और होठों से छोड़े। ऐसा 4-5 बार करने से आपको रहत मिल सकती है।

पंखे के पास बैठें

Home Cooling Trick For Summer,एसी-कूलर के बिना सिर्फ पंखे से घर रहेगा गर्मी  में ठंडा, हीट को बीट करने के लिए Fan को ऐसे करें यूज - how can i cool my

अगर आपको सांस की समस्या हो रही है तो सबसे पहले जाकर किसी पंखे या टेबल फैन के पास जाकर बैठें। ऐसा करने से आपके वायुमार्ग को बाहरी हवा से खुलने में मदद मिलेगी।

चुकंदर का सेवन

हार्ट अटैक से लेकर इन बीमारियों के जोखिम को कम करता है चुकंदर - Know Health  Benefits Of Eating Beetroots Chukandar - Amar Ujala Hindi News Live

सांस लेने की समस्या के उपाय में फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए चुकंदर को बहुत ज्यादा लाभकारी माना जाता है। बता दें चुकंदर में नाइट्रेट होता है जो ब्लड वेसेल को रिलैक्स करने में मदद करता है।

साथ ही चुकंदर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और शरीर की ऑक्सीजन इन्हेल करने की क्षमता को बढ़ाता है.

अदरक का उपयोग

अदरक को गमले में उगाने का आसान तरीका - Growing ginger in a pot in Hindi

प्रदूषण के कारण सांस ली में होने वाली तकलीफ को दूर करने के लिए ताजा अदरक या अदरक की चाय पी सकतें हैं। अदरक मुख्य रूप से सांस की दिक्कत में होने वाले संक्रमण को रोकता है।

साथ ही प्रदूषण के कारण सांस नली में होने वाली सांस की तकलीफ को कम करने में अदरक लाभकारी साबित हो सकता है। जानकारों की माने तो आम जड़ी बूटी के रूप में अदरक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है।

जो प्रदूषण से होने वाली दिक्कत को का करने में मदद करती है।

HomeRemedies, NaturalRelief, BreatheEasy, PollutionRelief, HealthyLiving, CleanAir, DIYRemedies, Gharelu Nuskhen, घरेलू उपचार, स्वस्थ जीवन,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article