Advertisment

Gharelu Nuskhe: फंक्शन या वैकेशन का है प्लान, पीरियड्स की डेट है पास तो पिल्स की जगह इन घरेलु नुस्खों से करें डिले

Gharelu Nukshen: फंक्शन या वैकेशन का है प्लान, पीरियड्स की डेट है पास तो इन पिल्स की जगह इन घरेलु नुस्खों से करें डिले

author-image
Manya Jain
Gharelu Nuskhen

Gharelu Nuskhen

Gharelu Nukshen: कई बार हमें किसी भी फैमली फंक्शन या वैकेशन पर जाते समय पीरियड्स आना बहुत ही चिड़चि़ड़ा हो जाता है। क्योंकि हम इस समय हम जानें के लिए काफी उत्सुक होते हैं.

Advertisment
ज्यादातर पीरियड्स उसी दिन अआते हैं जब हमें बाहर जाना होता है इससे फंक्शन में जाने के बाद भी हम उसे एन्जॉय नहीं कर पाते हैं. कई बार महिलाएं पहले से ही पीरियड्स देके पिल्स लेने लगती हैं जो पीरियड्स तो आगे बढ़ा देती हैं, लेकिन शरीर को भी नुक्सान पहुँचती है.
ये गोलियां कई बार आपके हार्मोनल बैलेंस को इम्बैलंस कर देती है। आज हम आपको पीरियड्स थोड़ा लेट करने की कुछ घरेलु नुस्खे बताएंगे

नींबू का रस: नींबू का रस पीरियड्स को कुछ दिनों के लिए टालने में मददगार हो सकता है। इसमें मौजूद एसिडिक प्रॉपर्टीज यूटेरस की लाइनिंग पर असर डाल सकते हैं, जिससे पीरियड्स की शुरुआत में थोड़ी देरी हो सकती है।

publive-image

एक गिलास पानी में एक नींबू का रस मिलाकर पीने से लाभ मिल सकता है। हालांकि, इसका अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।

Advertisment

सिरका: सिरका भी पीरियड्स को टालने का एक प्रचलित घरेलू उपाय है। एक गिलास पानी में 3-4 चम्मच सिरका मिलाकर दिन में 2-3 बार पीने से पीरियड्स को कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है।

publive-image

यह उपाय शरीर के हार्मोनल संतुलन पर हल्का असर डालता है।

ग्राम का आटा (बेसन): माना जाता है कि बेसन का सेवन करने से पीरियड्स को थोड़ा आगे बढ़ाया जा सकता है। आप बेसन का हलवा या बेसन से बने किसी अन्य पकवान का सेवन कर सकती हैं। इसे खाने से पीरियड्स में देरी हो सकती है।

publive-image

चावल का पानी 

चावल का पानी पीरियड्स को प्राकृतिक रूप से देरी करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद स्टार्च शरीर को ठंडक देता है, जिससे पीरियड्स की प्रक्रिया थोड़ी धीमी हो सकती है।

publive-image

पीरियड्स को डिले करने के लिए एक गिलास चावल का पानी रोज़ाना पीएं, खासकर उन दिनों में जब पीरियड्स नजदीक हों।

सरसों के बीज

सरसों के बीज का उपयोग पीरियड्स को प्राकृतिक रूप से देरी करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए सरसों के बीजों को पीसकर दूध या पानी के साथ मिलाकर सेवन करें।

publive-image

इसे पीरियड्स की तारीख से कुछ दिन पहले से रोज़ाना लेने से पीरियड्स की तारीख को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

Note: ये जानकरी इंटरनेट से ली गई है अतः बंसल न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी तरह की चीजें अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लें ।

ये भी पढ़ें:

Advertisment

Sarkari Naukri Bharti 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, राजस्थान रिफाइनरी में भी निकली भर्ती, जानें डिटेल

कॉलेज और प्रिंसिपल के घर के बीच कितनी दूरी? कोलकाता रेप-मर्डर केस में CJI ने पूछा सवाल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें