Advertisment

Monsoon Floor Cleaning Tips: बारिश में घर की सफाई अब होगी आसान, 5 स्टार होटल जैसी चमकेगी फर्श, बस अपनाएं ये देसी उपाय

Ghar Ka Farsh Chamakane Ke Gharelu Upay: बारिश में गंदे फर्श से बीमारियां हो सकती हैं। जानिए घर का फर्श फाइव स्टार होटल जैसा चमकाने के आसान और देसी उपाय। नींबू, दही और टी ट्री ऑयल से करें सफाई, मिलेगी महक और संक्रमण से राहत।

author-image
anjali pandey
Monsoon Floor Cleaning Tips: बारिश में घर की सफाई अब होगी आसान, 5 स्टार होटल जैसी चमकेगी फर्श, बस अपनाएं ये देसी उपाय

Monsoon Floor Cleaning Tips: मानसून गर्मियों से राहत देने के लिए आता है। बारिश की एक एक बूंद जैसे मानों मन को राहत दे रही हो। वहीं बारिश का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतनी ही ये मौसम समस्याएं भी साथ लाता है। मिट्टी, कीचड़, सीलन और फंगल संक्रमण जैसी समस्याएं न केवल घर की खूबसूरती बिगाड़ती हैं, बल्कि परिवार की सेहत पर भी बुरा असर डालती हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी होती है घर के फर्श को लेकर। फर्श जल्दी गंदा होता है, फिसलन बढ़ जाती है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में आम से लेकर खास तक सबकी शिकाय यह रहती है की कैसे इससे निपटा जाए। ऐसे में आज हम आपको इससे बचने के कुछ असरदार उपाए बताएंगे।

Advertisment

बारिश में घर क्यों जल्दी गंदा होता है ? इससे कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं ? और आप कैसे सिर्फ देसी उपायों से गंधी हुई घर की फर्श को चमका सकते हैं, आज इसी पर हम चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें :  आशीर्वाद देने ममता कुलकर्णी ने उठाया हाथ, लक्ष्मी नारायण ने तुरंत झटका, देखें वायरल वीडियो

बारिश में घर क्यों होता है जल्दी गंदा?

[caption id="attachment_863557" align="alignnone" width="1019"]publive-image बाहर से आने वाले लोग पैरों के जरिए कीचड़, मिट्टी और पानी घर के अंदर ले आते हैं। जिससे बारिश में घर गंदा हो जाता है[/caption]

Advertisment

दरअसल, बारिश में घर के बाहर गंदगी होना आम बात है। लेकिन जब यही गंदगी घर के अंदर आने लग जाए तो मुसीबत के साथ कई बिमारियों को भी लेकर आती है। बाहर से आने वाले लोग पैरों के जरिए कीचड़, मिट्टी और पानी घर के अंदर ले आते हैं। वहीं बारिश के कारण दीवारों और फर्श में सीलन आ जाती है, जिससे गंदगी चिपकने लगती है। तो बारिश में खिड़कियां कम खुलती हैं, जिससे वेंटिलेशन घटता है और बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं। अगर घर में पालतू जानवर हैं, तो वे भी गीले पैरों से गंदगी फैला सकते हैं।

गंदे फर्श से हो सकती हैं ये बीमारियां

बारिश में गंदगी और नमी के कारण कई तरह के बैक्टीरिया और फंगस पनपते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

संक्रमण का नाममुख्य कारणलक्षण
डेंगू/मलेरियागंदगी में मच्छरों का पनपनाबुखार, कमजोरी, शरीर दर्द
फंगल इंफेक्शननमी और सीलन से फंगस बननाखुजली, लाल चकत्ते, जलन
स्किन एलर्जीगंदे और कीटाणुयुक्त फर्श से संपर्करैशेस, जलन, त्वचा में खुश्की
सर्दी-खांसीठंडी, गीली सतहों और बंद माहौल सेछींक, गले में खराश, जुकाम
Advertisment

कैसे रखें घर को साफ और बिमारियों से मुक्त

[caption id="attachment_863560" align="alignnone" width="1022"]publive-image ऐसे लाए घर में चमक और खुशबू[/caption]

बारिश में सिर्फ सफाई करना ही काफी नहीं होता है, बल्कि स्मार्ट सफाई करना जरूरी है। यानी वो तरीका अपनाना जो न केवल फर्श को साफ करे, बल्कि कीटाणु भी दूर भगाए। साथ में भीनी-भीनी खुशबू भी दे। अगर आप पोछे के पानी में कुछ खास चीजें मिला दें, तो आपका फर्श सिर्फ साफ ही नहीं, बल्कि चमकदार और खुशबूदार भी हो जाएगा। आइए जानते हैं ये देसी उपाय के बारे में।

ये भी पढ़ें :  राजा हत्याकांड में नया मोड़: विपिन ने गोविंद पर लगाएं गंभीर आरोप, कहा- हमें धोखा देकर बहन को बचाने के लिए किया वकील

Advertisment

फाइव स्टार होटल जैसा चमकेगा फर्श

[caption id="attachment_863563" align="alignnone" width="1040"]publive-image फाइव स्टार होटल जैसा चमकेगा फर्श[/caption]

नींबू और दही का मिक्सचर
इसे बनाने के लिए एक बाल्टी पोछे के पानी में 4 चम्मच दही और 5-6 नींबू की बूंदें डालें। इससे दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो फर्श की गंदगी को घोल देता है और नींबू की खुशबू कीटाणुओं को दूर भगाती है। जिससे फर्स चमकदार, चिकना और साफ होगी।

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल
पोछे के पानी में सिर्फ 2 बूंद टी ट्री ऑयल डालें। ये एक प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल होता है, जो घर के कोनों में लगे फंगस और बैक्टीरिया को हटाता है।

रोजमेरी ऑयल से महक
पोछे के पानी में 2 बूंद रोजमेरी ऑयल डालें। यह तेल बहुत स्ट्रॉन्ग खुशबू देता है, जिससे घर होटल जैसा महकने लगता है। साथ ही यह भी एंटीसेप्टिक होता है।

सप्ताह में सिर्फ दो बार करें इस्तेमाल
ये घरेलू उपाय हफ्ते में 1-2 बार अपनाना ही काफी है। रोजाना जरूरत नहीं। इससे महक भी बनी रहेगी और सफाई भी।

पोछे का जादुई फॉर्मूला

सामग्रीमात्राउद्देश्य
दही4 चम्मचफर्श की गहराई तक सफाई
नींबू रस5-6 बूंदेंचमक और कीटाणुनाशक प्रभाव
टी ट्री ऑयल2 बूंदएंटीबैक्टीरियल और फंगस हटाने के लिए
रोजमेरी ऑयल2 बूंदमहक और संक्रमण से बचाव

ये भी पढ़ें : बारिश में मच्छरों से बचने के लिए अपनाएं ये 5 देसी उपाय, कॉइल -स्प्रे से भी ज्यादा हैं असरदार

FAQs

सवाल –  क्या ये उपाय टाइल्स और मार्बल दोनों पर काम करेंगे?
जवाब –  जी हां, ये नुस्खे हर प्रकार के फर्श (मार्बल, टाइल्स, सीमेंट) पर काम करते हैं।

सवाल – क्या दही की महक फर्श पर रह जाती है?
जवाब –  बिल्कुल नहीं, टी ट्री और रोजमेरी ऑयल की खुशबू दही की स्मेल को खत्म कर देती है।

सवाल – क्या इसे हर दिन किया जा सकता है?
जवाब – सप्ताह में 1–2 बार करना पर्याप्त है, रोजाना ज़रूरत नहीं।

monsoon floor cleaning tips बारिश में घर की सफाई घरेलू क्लीनिंग टिप्स how to clean floor with curd and lemon home floor shine hacks desi cleaning tricks rainy season home hygiene five star floor shine natural disinfectant for floor tea tree oil floor cleaner home cleaning in monsoon shiny floor tips फर्श चमकाने के उपाय दही और नींबू से फर्श साफ करें देसी नुस्खा फर्श चमकाने का बारिश में फर्श से बीमारियां घर महकाने के तरीके होटल जैसा फर्श बारिश में संक्रमण से बचाव फर्श की चमक बढ़ाएं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें