Ghanshyam Nayak Died: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से मशहूर हुए "नट्टू काका" का निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

Ghanshyam Nayak Died: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से मशहूर हुए "नट्टू काका" का निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर ghanshyam-nayak-died-nattu-kaka-who-became-famous-from-the-show-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-passed-away-wave-of-mourning-in-the-tv-industry

Ghanshyam Nayak Died: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से मशहूर हुए

नई दिल्ली। टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu kaka) किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का रविवार को निधन हो गया है। वह अभी 77 साल की थे। उनके निधन की खबर से अब पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। बीते दिनों से घनश्याम नायक कुछ वक्त से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले साल ही नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का गले के कैंसर के कारण ऑपरेशन भी हुआ था। इसके बाद भी वह कैंसर से उबर नहीं पाए और रविवार को वह मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article