मिल रहा है शानदार ऑफर ! घर बैठे करें Train से भी सस्ती Flight की Ticket Book

मिल रहा है शानदार ऑफर ! घर बैठे करें Train से भी सस्ती Flight की Ticket Book Getting great offers! Book a flight ticket cheaper than train sitting at home sm

मिल रहा है शानदार ऑफर ! घर बैठे करें Train से भी सस्ती Flight की Ticket Book

नई दिल्ली। अगर आप इंडिया में ही कही घूमने का प्लान बना रहे है तो यह बेस्ट टाइम है टिकट बुक करने का अभी अगर आप टिकट बुक करते है तो एक वेबसाइट आपको फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट दे रही है और आप यहां से ट्रेन से भी सस्ता फ्लाइट टिकट बुकिंग करवा सकते हैं। आप डिस्काउंट का लाभ लेना चाहते है तो कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। यही वजह है कि Flight Ticket Book करवाने से पहले आप यहां चेक कर सकते हैं-

अगर आप कम दम में यात्रा करना चाहते है Akasa Air Flight Ticket Book वेबसाइड पर जाकर टिकिट बुक करना एक बेहतरीन विकल रहने वाला है। Akasa Air Flight Ticket से बुकिंग करने पर गोवा घूमने का प्लान कर रहे यात्रियों के लिए स्पेशल प्लान लॉन्च किया है। इससे टिकिट से बुक करने पर गोवा के लिए फ्लाइट 2,396 रुपए में बुक करवा सकते हैं। आप ऑनलाइन इसकी साइड पर जाकर आसानी से टिकिट बुक करते है।

गोवा के अलावा भी यदि और दूसरी जगह घूमने जाना चाहते है तो आपको मिल रहे है। लखनऊ से मुंबई और बैंग्लोर के लिए भी Akasa Air ऑफर दे रहा है। यदि आप यहां से लखनऊ से मुंबई और बैंग्लोर के लिए फ्लाइट महज 3,996 रुपए में मिल सकती है। वही अगर बात करें तो दिल्ली से गोवा Nzm Mao Rajdani से जाते है तो आपको 2995 रुपए खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article