Unique Employment: गांजा पीने पर मिल रही है मोटी सैलरी, ये कंपनी दे रही ऑफर

Employment: गांजा पीने पर मिल रही है मोटी सैलरी, ये कंपनी दे रही ऑफर Employment: Getting a hefty salary for smoking marijuana, this company is offering

Unique Employment: गांजा पीने पर मिल रही है मोटी सैलरी, ये कंपनी दे रही ऑफर

Employment: आज का युवा तो सभी प्रकार के स्मोक करने में माहिर है। चाहे बात सिगरेट, हुक्का या फिर गांजा की हो। हालांकि इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। कई बार तो लोग महीने में स्मोक करने के लिए हजारों रूपए खर्च कर देते है। लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि कोई कंपनी गांजा पीने के लिए अच्छी खासी सैलरी ऑफर कर रही है। चौंक गए न। आईए जानते है क्या है कंपनी का ऑफर।

एक कंपनी को 'प्रोफेशनल स्मोकर्स' की जरूरत है। इस अजीबोगरीब जॉब के लिए अच्छी-खासी सैलरी भी ऑफर की जा रही है। नौकरी के लिए जारी विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसकी क्वालिटी परखनी है। इसके बदले में सैलरी के रूप में 88 लाख रुपये दिए जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, ये Cannamedical कंपनी जर्मनी की है। यह कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस (Cannabis) बेचती है। कंपनी ने 'कैनबिस सोम्मेलियर' (Cannabis Sommelier) के पद के लिए विज्ञापन निकाला है। यानी उसे ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो पेशेवर तरीके से गंजेड़ी हो और उसके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांच सके। खास बात यह है कि इस काम के लिए कंपनी सालाना सैलरी के रूप में 88 लाख रुपये देने का ऑफर कर रही है।

कंपनी के सीईओ डेविड हेन्न ने कहा- हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क के सोर्सिंग देशों में हमारे उत्पादकों के मानकों की स्टैंडर्ड मॉनटरिंग कर सके। उसे जर्मनी में भी डिलीवर हुए प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करनी होगी। हालांकि, आपको बताते चलें कि इस जॉब के लिए अप्लाई वाले को "कैनबिस पेशेंट" होना ज़रूरी है। साथ ही जर्मनी में गांजा पीने का उसके पास कानूनी तौर पर लाइसेंस भी होना चाहिए। फिलहाल, इस जॉब के लिए भी लोगों की लाइन लग गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article