सितंबर तक शादी करो वरना नौकरी से आउट’, कंपनी ने जारी किया गजब का ये फरमान
नौकरी के लिए शादी करना अनिवार्य होगा, शायद आपने भी कभी नहीं सोचा होगा, लेकिन चीन की एक कंपनी ने ऐसा कर दिया है. कंपनी ने सिंगल और तलाकशुदा कर्मचारियों के लिए फरमान जारी करते हुए उन्हें सितंबर तक शादी करने का आदेश जारी कर दिया है. अगर सितंबर तक वो शादी नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ सकती है. चीन के शेडिंग प्रांत की एक कंपनी शंटियन केमिकल ग्रुप ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि सितंबर 2025 से तक अगर अविवाहित और तलाक़शुदा कर्मचारी शादी नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ेगी, उन्हें रेज़िग्नेशन देना पड़ेगा. उन्होंने शादी के लिए सितंबर 2025 तक का वक्त दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. कंपनी ने दलील दी कि उनके इस फरमान के पीछे संस्कृति को बचाने का मकसद छिपा है, लेकिन सोशल मीडिया पर निशाने पर आने के बाद कंपनी ने अपना आदेश वापस ले लिया. कंपनी ने दलील दी कि चीन के युवा शादी में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से चीन जल्दी बूढ़ा हो रहा है.