हाइलाइट्स
-
केवाईसी कराने की तारीख की तय
-
फर्जी उपभोक्ताओं को करेंगे ब्लॉक
-
केवाईसी नहीं तो गैस सिलेंडर नहीं
PM Ujjwala Yojana: गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। अब गैस एजेंसियां फर्जी उपभोक्तओं और विचोलियों को पूरी तरह से समाप्त करना चाहती है।
इसको वास्तविक उपभोक्ताओं की पहचान के लिए सत्यापन का काम छत्तीसगढ़ में तेजी से किया जा रहा है। एजेंसियां 31 मई तक सभी उपभोक्ता अपना केवाईसी जरूर करवा लें।
यदि संबंधित गैस एजेंसी में आपके गैस कनेक्शन खाते में केवाईसी (E-KYC) नहीं है तो 31 मई के बाद से आपका गैस कनेक्शन ब्लॉक हो सकता है।
इतना ही नहीं आपको पहले जो सब्सिडी मिल रही थी वह भी बंद हो सकती है। ऐसा कुछ भी हो उससे पहले जल्दी से आपके गैस कनेकशन वाली एजेंसी पर जाकर अपना केवाईसी जरूर अपडेट कराएं।
बाद में हो सकती है कई परेशानी
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल से केवाईसी कराने का काम किया जा रहा है। इसके बाद भी अभी तक यह काम 60 फीसदी के करीब ही पूरा हो सका है।
ऐसे में पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने लोगों से अपील की है कि 31 मई तक केवाईसी (E-KYC) जरूर करवा लें, इसके बाद केवाईसी कराने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जून से सिलेंडर मिलने का खतरा
पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने उपभोक्ताओं पर सख्ती बरतने की बात कही है। 31 मई तक केवाईसी का काम पूरा नहीं होता है तो जून महीने में इन उपभोक्ताओं को कई परेशानी हो सकती है।
कंपनियों ने साफ किया है कि इस काम को गंभीरता से लें, नहीं तो जून से सिलेंडर मिलने में समस्या आएगी। इसको लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय (Union Petroleum Ministry) ने पिछले साल आदेश जारी किया था।
इसमें कहा था कि जिन लोगों के नाम से सिलेंडर है, उन्हें गैस एजेंसी जाकर बताना पड़ेगा कि सिलेंडर लेने वाले वही हैं।
पहले इसके लिए समय सीमा तय नहीं की गई थी, लेकिन अब 31 मई तक का समय निर्धारित किया है।
नहीं मिलेगा सस्ता सिलेंडर
गैस एजेंसियों (Gas Agencies) में ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए मशीनें भी लगाई गई हैं। जहां उपभोक्ताओं के अंगूठे का निशान लगेगा, यह उसी उभोक्ता का होगा, जिसके नाम से गैस कार्ड बना होगा।
केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जारी नए नियम के अनुसार जो लोग ई-केवाईसी नहीं करा पाते हैं, उन्हें सस्ता सिलेंडर या सिलेंडर में मिलने वाली सब्सिडी (Gas Subsidy) बंद कर दी जाएगी।
इसलिए किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य है।
इनको कर दिया जाएगा ब्लॉक
बता दें कि फर्जी नामों वाले कनेक्शन अब ब्लॉक कर दिए जाएंगे। इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
नए नियम के अनुसार फर्जी दस्तावेज देकर अब जो सिलेंडर लेते थे, ऐसे लोगों को सिलेंडर मिलना बंद हो जाएगा। ये ब्लॉक हो जाएंगे, उनकी ऑनलाइन बुकिंग भी ब्लॉक रहेगी।
नए नियम के अनुसार यह साफ हो गया है कि किसी भी घर में एक ही नाम से दो से ज्यादा सिलेंडर हैं तो दूसरा सिलेंडर ऑटोमेटिक ब्लॉक होगा। यानी एक घर में एक नाम से केवल एक ही सिलेंडर उपलब्ध होगा।
ये खबर भी पढ़ें: State Eligibility Test 2024: CG SET परीक्षा में ये अपडेट, Assistant Professor बनने के लिए इस तारीख तक Application
उज्जवला कनेक्शन के लिए नियम
अलग-अलग गैस एजेंसियों ने जानकारी दी कि उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत बीपीएल सदस्य के खाते में 372 सब्सिडी (Gas Subsidy) आती है इसके अलावा आम लोगों को 61 रुपए की सब्सिडी वापस मिलती है।
अभी प्रति सिलेंडर के दामन 991 के आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश में हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के हितग्राहियों को को भी गैस एजेंसियों में जाकर अपना केवाईसी कराना अनिवार्य है।
इसके लिए उन्हें गैस उपभोक्ता नंबर, एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज एग्रीमेंट, वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेज होना अनिवार्य है।
बता दें कि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होने के बाद बड़ा फायदा यह होगा कि सिलेंडरों की होने वाली कालाबाजारी काफी हद तक कम होगी, इससे जरूरतमंद लोगों को समय पर सिलेंडर उपलब्ध हो जाएगा।