हाइलाइट्स
-
भिलाई में बीजेपी नेता ने की आत्महत्या
-
पत्नी-बेटे को शादी में भेजकर लगाई फांसी
-
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
CG BJP Neta Suicide: दुर्ग संभाग के भाजयुमो अहिरवारा मंडल के महामंत्री शिव कुमार वर्मा (Shiv Kumar Verma) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (CG BJP Neta Suicide) कर ली है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीजेपी (BJP) नेता ने अपनी मौत (CG BJP Neta Suicide) का जिम्मेदार खुद को बताया है। नंदिनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर में कोई नहीं था मौजूद
बता दें कि भाजयुमो मंडल महामंत्री शिव कुमार वर्मा भिलाई में अहिवारा स्थित बीएसपी क्वॉर्टर के निवासी थे। वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। मंगलवार को उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे को पैतृक गांव सहगांव पथरिया में शादी के एक कार्यक्रम में भेज दिया था।
पंखे पर लटका मिला शव
बीजेपी नेता (CG BJP Neta Suicide) घर में अकेले थे, इस दौरान उन्होंने घर में पंखे पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। शाम को जब उनके घरवाले वापस घर लौटे तो, तब शिवकुमार का शव पंखे पर लटका मिला।
सूचना मिलते ही वहां मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
बता दें कि घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड (CG BJP Neta Suicide) नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में बीजेपी नेता ने अपने सुसाइड का जिम्मेदार खुद को बताया। हालांकि, पुलिस मामले में कई लोगों से पूछाताछ कर रही है।
पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बीजेपी नेता के सुसाइड की असली वजह क्या थी।
ये भी पढ़ें: PM Modi in CG: अंबिकापुर में PM Modi ने किया चुनावी सभा को संबोधित, बोले- पहले मतदान, फिर जलपान
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के आसार, इन जिलों में गिर सकती है बिजली