स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा होगी ऑफलाइन

प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन, बढ़ते संक्रमण पर सरकार अलर्ट

स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा होगी ऑफलाइन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए सरकार अलर्ट पर है। जिसके चलते सभी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यानी आज से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। सभी स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा, हालांकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने आदेश में कहा है कि बोर्ड परीक्षा के अलावा कोई एग्जाम नहीं लिए जाएंगे।

दरअसल देश के कई राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 1 हजार नए मामले सामने आए। राजधानी रायपुर में 321, दुर्ग में 345, बिलासपुर में 91 नए मरीज मिले। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 24 हजार 153 हो गई है। 3 लाख 11 हजार 761 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 8 हजार 442 हैं। वहीं इस बीमारी के चलते बीते दो दिन में 10 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर अब 3 हजार 950 हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article