Jhansi में जनरल कोच बना जंग का अखाड़ा, चलती ट्रेन में हुई मारपीट, Video
उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें महाकौशल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सीट को लेकर यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही थी। घटना तब हुई जब डबरा और दतिया के बीच कुछ यात्रियों में सीट को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई। मारपीट इतनी भयंकर थी कि साथ यात्रा कर रही महिलाएं डरकर चीखने लगीं। ट्रेन में मौजूद जीआरपी स्क्वॉड ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी। जब ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मामले को संभाला। झांसी जीआरपी ने चार अज्ञात यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कर डबरा जीआरपी को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन का जनरल डिब्बा निजामुद्दीन से ही पूरी तरह भर चुका था। बाद में चढ़ने वाले यात्रियों को सीट न मिल पाने के कारण यह विवाद हुआ। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कर लिया.