GDS Recruitment 2022:डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती,उम्र 40 वर्ष तक,योग्यता मात्र 10वीं पास

GDS Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की चाहत में तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। दसअसल भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का एक अच्छा मौका आया है। भारतीय डाक विभाग ने 38000 जीडीएस भर्तियां निकाली हैं।इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आखिरी तारीख 5 जून 2022 है।
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान
maa Sharda temple maihar :जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
38 हजार पद
पोस्ट : ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
रिक्त पदों की संख्या : 38926
शैक्षणिक योग्यता : 10 वीं पास
योग्यता
डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 40 साल तक की उम्र के दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
सैलरी
डाक विभाग द्वारा मेरिट के आधार पर सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को हर महीने 10,000 से 12,000 रुपए हर महीने दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
डाक विभाग की भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
online coaching vs offline coaching:ऑनलाइन कोचिंग करें या फिर ऑफलाइन,जानिए कौन है बेहतर..
MP Best Engineering College: एमपी के सबसे बढ़िया TOP इंजीनियरिंग कॉलेज
जीडीएस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
1) उम्मीदवार के पास भारत सरकार/राज्य सरकार/ केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण होने का पसर्टिफिकेट होना चाहिए।
2) उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए, क्षेत्र चयन के समय आपको यहां ध्यान देना होगा
3) साइकिल चलानी आती हो।
biryani history: जानिए विदेश से भारत तक ‘बिरयानी‘ कैसे पहुंची?
ऐसे करें आवेदन
-जो उम्मीदवार भर्ती के लिए इच्छुक है उसे ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।\
-होम पेज खुलते ही आपको ‘India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2022’ पर क्लिक करना होगा।
-जिसके बाद आपको Online Gramin Dak Sevak Engagement पर जाना और फिर Validate your details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-इस प्रक्रिया के बाद आप मांगे गई डिटेल भर के खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसकी मदद से आप फॉर्म भर सकते हैं।
GDS Recruitment 2022
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
bilashpur koyla LOOT: कोयले की खदान में हैरान कर देने वाली चोरी, कभी नहीं देखी होगी आपने
Multiple Accounts losses: एक से ज्यादा बैंक में खाता रखने वालों,ये 5 नुकसान हो रहे हैं आपको
0 Comments