Gorakhpur News: गोरखपुर शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले गोलघर स्थित इंदिरा बाल विहार पर अब पुराने कियोस्क नजर नहीं आएंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इन कियोस्क को ध्वस्त कर नया शापिंग कांप्लेक्स बनाने जा रहा है। इसका प्रस्ताव प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा गया था। जिसे बोर्ड से मंजूरी मिल गई। अब इंदिरा बाल विहार की स्थिति बदल जाएगी। नगर निगम पहले से ही यहां चटोली गली प्रस्तावित कर चुका है।
जीडीए सभागार में हुई बैठक
जीडीए सभागार में बोर्ड की 127वीं बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए। कई को मंजूरी मिली तो कुछ में संशोधन का निर्देश दिया गया। बैठक में इंदिरा बाल विहार पर नए शापिंग कांप्लेक्स का प्रस्ताव आया तो उसे मंजूरी दे दी गई।रामगढ़ताल के किनारे विकसित हर्बल पार्क को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया।
रामगढ़ताल किनारे बनेगी दो नई जेटी
रामगढ़ताल क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए दो नई जेटी बनाने पर सहमति बनी है। जीडीए की ओर से सहारा एस्टेट के पास एक जेटी बनाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा गया। कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कहा कि एक की बजाय दो जेटी बनाई जाए। दूसरी जेटी चिड़ियाघर की बाउंड्री के पीछे बनाई जाएगी। यहां नया सवेरा के विस्तार का काम पहले से चल रहा है। जेटी बनने से खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
शहर के प्रवेश द्वार की डिजाइन बदलने का निर्देश
जीडीए की ओर से शहर में दो प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसकी डिजाइन को लेकर सहमति नहीं बन सकी। बोर्ड के अध्यक्ष कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कहा कि प्रवेश द्वार की डिजाइन बदलने की जरूरत है। उन्होंने नगर नगम की डिजाइन देखने का सुझाव भी दिया। जीडीए की ओर से जो डिजाइन प्रस्तुत की गई थी, उसकी लागत लगभग 25 लाख रुपये थी। जबकि नगर निगम ने जो डिजाइन बनाई है, उसकी लागत 80 करोड़ के ऊपर आ रही है।
यह भी पढ़ें: UP Transfer: यूपी में तबादलों का दौर जारी, सुबह-सुबह 15 चिकित्सा अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें सूची
कोनी मामले में प्रशासन से मांगी गई और जमीन
कोनी में बनने वाले पीएसी की हिला बटालियन के ट्रेनिंग सेंटर एवं पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के लिए मानचित्र पास करने को और जमीन मांगी गई है। दरअसल जो 60 एकड़ जमीन यहां दी गई है, जीडीए की महायोजना में वह ग्रीन लैंड दर्ज है। ऐसे में भू उपयोग बदलने के लिए कहीं और इतनी ही जमीन देनी है। प्रशासन ने जंगल धूसड़ में जमीन दी है लेकिन जीडीए ने कुछ और मीन मांगी है। इसको लेकर पत्र लिखा गया है। जीडीए ने बैठक में बताया कि जो जमीन मिली है, उसमें से कुछ हिस्सा पहले से ग्रीन लैंड है इसलिए और जमीन चाहिए। बैठक में महादेव झारखंडी में भू उपयोग बदलने के लिए शासन से पत्राचार की बात भी बताई गई।
नगर निगम को कालोनियों का हस्तांतरण से पहले होगी बैठक
बोर्ड बैठक में नगर निगम को जीडीए की कालोनियां हस्तांतरित करने का मामला भी उठा। नगर निगम की ओर से 15 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। लेकिन यह नहीं बताया गया कि 15 करोड़ किस-किस मद में चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि दोनों विभागों के अधिकारी आपस में बैठक कर इसे तय कर लें।
यह भी पढ़ें: मैनपुरी में टीचर ने बच्चे को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा: जान से मारने की धमकी दी, जांच में जुटी पुलिस
खोराबार के लोगो को मिलेगा बढ़ा मुआवजा
खोराबार में काश्तकारों को कोर्ट के आदेश के बाद बढ़ा मुआवजा मिल सकेगा। भूमि अर्जन पुनर्वासन प्राधिकरण (लारा) कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश का अनुपालन करने की सहमति जीडीए बोर्ड बैठक में बनी है। इससे वहां के काश्तकारों को फायदा होगा। खोराबार को लेकर एक अन्य निर्णय भी लिया गया। बोर्ड ने तय किया कि जिन लोगों से जमीन नहीं ली जा सकी है और उनकी जमीन योजना के बीच में है। उन्हें योजना के दूसरे चरण के लिए आरक्षित जमीन में जगह दी जाएगी।
नया गोरखपुर के लिए दो और गांवों में होगी जमीन की खरीद
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत नया गोरखपुर योजना के लिए दो और राजस्व गांवों में लगभग 100 हेक्टेयर जमीन खरीदने का प्रस्ताव बोर्ड में रखा गया। बोर्ड से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही जमीन खरीदने का प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 3 गावों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। जीडीए 6000 एकड़ में नया गोरखपुर विकसित करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: MP Prayagraj Train Cancel: मध्यप्रदेश से प्रयागराज जाने वाली 12 ट्रेन कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट नहीं तो होगी परेशानी
सीसीटीवी कैमरों के लिए पुलिस को देंगे 20 लाख रुपये
बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर मे सुरक्षा के दृष्टिगत आपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरे लगाने के लिए पुलिस को 20 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह धनराशि योगदान के रूप में दी जाएगी। बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष के आय-व्यय एवं अगले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का अनुमान भी प्रस्तुत किया गया। बोर्ड ने उसे भी स्वीकृति प्रदान कर दी। बैठक में कमिश्नर अनिल ढीगरा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, सचिव उदय प्रताप सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।