Gayatri Pariwar: डॉ. चिन्मय पंड्या का अंडमान में लेक्चर, 'आध्यात्मिकता और मानवीय उत्कृष्टता' पर फोकस, जानें डिटेल

Gayatri Pariwar chinmay pandya: हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. चिन्मय पंड्या 24 अक्टूबर को अंडमान में विशेष लेक्चर देंगे।

Gayatri Pariwar chinmay pandya:

Gayatri Pariwar chinmay pandya:

हाइलाइट्स

  • डॉ. चिन्मय पंड्या का अंडमान में लेक्चर
  • आध्यात्मिकता और मानवीय उत्कृष्टता पर फोकस
  • 24 अक्टूबर को होगा विशेष लेक्चर

Gayatri Pariwar chinmay pandya: हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. चिन्मय पंड्या का अंडमान (अंडमान-निकोबार) में 24 अक्टूबर को “आध्यात्मिकता और मानवीय उत्कृष्टता” विषय पर विशेष लेक्चर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन श्री विजयपुरम स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर ऑडिटोरियम में शाम 4 से 7 बजे तक होगा।
डॉ. पंड्या, अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा के पौत्र हैं। वे भारतीय संस्कृति, योग और वैश्विक शांति के प्रचार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हैं।

आध्यात्मिकता और मानवीय उत्कृष्टता पर फोकस

श्री विजयपुरम गायत्री परिवार के ट्रस्टी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. चिन्मय पंड्या श्री विजयपुरम, दक्षिण अंडमान में एक विशेष लेक्चर देंगे। जिसमें अंडमान के नागिरक प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक संध्या के साक्षी बनेंगे। इस कार्यक्रम में डॉ. पंड्या का फोकस “आध्यात्मिकता और मानवीय उत्कृष्टता” पर होगा।
कार्यक्रम 24 अक्टूबर 2025 को शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ऑडिटोरियम, श्री विजयपुरम में आयोजित किया जाएगा।

सीधे होगा संवाद

उन्होंने बताया कि डॉ. पंड्या की यात्रा अंडमान के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे भारत के एक प्रखर विचारक और युवा प्रेरणा स्रोत से सीधे संवाद कर सकेंगे। यहां के लोग एक ऐसे विद्वान से मिलेंगे जो विज्ञान, अध्यात्म और सामाजिक परिवर्तन को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
श्रीवास्तव ने बताया कि सभी नागरिकों, युवाओं एवं साधकों से अनुरोध है कि वे इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होकर डॉ. पंड्या के विचारों का लाभ उठाएं।

डॉ. पंड्या के बारे में यह भी जानें

  • वर्तमान में डॉ. पंड्या कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की कोर समिति के सदस्य
  • फर्स्ट सेंटर फॉर बाल्टिक कल्चर एंड स्टडीज ऑफ एशिया के सह-संस्थापक
  • साउथ एशियन इंस्टिट्यूट फॉर पीस एंड रिकन्सिलिएशनके संस्थापक
  • टेम्पलटन पुरस्कार समिति के न्यायाधीश
  • लातविया विश्वविद्यालय की सीनेटके मानद सदस्य
  • भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के नामित सदस्य
  • भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के प्रतिनिधि, जिन्होंने योग को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में दर्ज कराने में सफलता प्राप्त की
  • भारत गौरव पुरस्कार 2023 और स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के प्राप्तकर्ता

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की ऐसी मूर्ति, असली-नकली में भूल जाएंगे फर्क!

Aaj ka Panchang 20 Oct: सोमवार को अश्विन कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

Aaj ka Panchang 20 Oct Somawar Tithi 2025:  सोमवार अश्विन कृष्ण पक्ष,  त्रयोदशी तिथि रहेगी.  ऐसे में यदि आप भी इस दिन कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं, तो राहुकाल (Rahukal Time) का शुभ मुहूर्त जरूर जान लें। जिससे आपके कार्य में कोई बाधा न आए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article