Gayatri Bhardwaj: लार्जर देन अभिनेता रवि तेजा की डराती थी उपस्थिति, जानें एक्ट्रेस गायत्री भारद्वाज की बात

रवि तेजा की हाल ही में पैन-इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव से अभिनेत्री गायत्री भारद्वाज ने अपना तेलुगु डेब्यू किया ।

Gayatri Bhardwaj: लार्जर देन अभिनेता रवि तेजा की डराती थी उपस्थिति, जानें एक्ट्रेस गायत्री भारद्वाज की बात

Gayatri Bhardwaj: रवि तेजा की हाल ही में पैन-इंडिया फिल्म टाइगर नागेश्वर राव से अभिनेत्री गायत्री भारद्वाज ने अपना तेलुगु डेब्यू किया । जहां फिल्म को हर तरफ से अच्छी समीक्षा मिल रही है, वहीं ऑडियंस , इंडस्ट्री और क्रिटिक गायत्री के अभिनय और गांव की लड़की के लुक की प्रशंसा करने से नहीं रुक रहे हैं।

जैसा कि वह खुद को मिल रहे प्यार से गदगद है, अभिनेत्री अपने सुपरस्टार सह-कलाकार के बारे में तारीफें करती नहीं थक रही हैं।

जानिए क्या बोली एक्ट्रेस रवि तेजा

यहां पर इंटरव्यू के दौरान रवि तेजा के साथ पहली बार काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, गायत्री कहती हैं, “अपने करियर में पहली बार, मैं किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रही थी। यहां दक्षिण में उनका दबदबा कुछ अलग ही है। वह जब चलते हैं तो अपने साथ एक स्टारडम लेकर चलते हैं। जब भी वह सेट पर होते हैं तो वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।''

Image

मुझे डर से बोलने पड़ते थे डायलॉग

अभिनेत्री आगे कहती हैं कि सेट पर उनका दिन कैसा बीतता था,“हमारी दिनचर्या यह थी कि वह अंदर आते थे और मेरे पास खड़े हो जाते थे और मुझे अपने डायलॉग बोलने पड़ते थे। उनकी उपस्थिति मुझे डराती थी क्योंकि वह एक लार्जर दैन लाइफ अभिनेता हैं। उनके साथ अभिनय करना मेरे लिए बेहद कठिन था। लेकिन उनकी स्वीकृति मेरे लिए बहुत मायने रखती है।”

इन प्रोजेक्ट्स में आई है नजर

पूर्व मिस इंडिया, गायत्री ने संगीत वीडियो के साथ शोबिज में कदम रखा। वह कॉल और पटोला जैसे गानों में नजर आईं। उन्हें अभिनय में ब्रेक भुवन बाम की डिजिटल सीरीज़ ढिंडोरा से मिला, जहां उन्होंने एक डॉक्टर और भुवन की प्रेमिका की भूमिका निभाई। वह 'इश्क एक्सप्रेस' और 'हाईवे लव' का भी हिस्सा थीं।

ये भी पढ़ें

MP News: उज्जैन के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र से मावा के लिए सैंपल, दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

ODI Rankings: वनडे में तोड़ा वर्ल्ड रिकार्ड, साथ ही नंबर 1 बना पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज

Diwali Intresting Facts: इस गाँव में शमशान घाट पर मनातें है दिवाली, कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान !

Noni Fruit Benefit: क्या आप भी दिखना चाहते है हरदम जवां, बस एक गिलास फ्रूट जूस से पाएं फायदा

Courting India: भारत में जन्मी लेखिका नंदनी दास ने 2023 ब्रिटिश अकादमी बुक प्राइज जीता, पढे़ं पूरी खबर

Gayatri Bhardwaj, Ravi Teja, Tiger Nageshwar Rao, South Industry

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article