/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/242844039_391014509059021_1710946516453315619_n-21.jpg)
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद गंभीर के घर पर सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम किए गए हैं।
जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। बता दें कि, गौतम गंभीर को बीती रात करीब 9.30 उनके आधिकारिक ई-मेल पर आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) ने उन्हें धमकी भरा मेल भेजा।
इस मेल में धमकी दी गई है कि हम तुम्हें (गौतम गंभीर को) और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। ई-मेल के प्राप्त होने के बाद गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंपी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us