Gautam Gambhir On Ipl: अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्रिकेट की सबसे बड़ी भारतीय लीग आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बताया कि आईपीएल की शुरूआत ने कैसे देश में क्रिकेट की स्थिति को बदल दिया है।
आईपीएल सबसे अच्छी चीज
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान ने फिक्की के टर्फ 2022 और इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स में हिस्सा लिया। इस दौरान संजोग गुप्ता, चेयरपर्सन, स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स कमेटी, फिक्की और हेड-स्पोर्ट्स ने गौतम गंभीर को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने कहा “आईपीएल सबसे अच्छी चीज है जो भारतीय क्रिकेट के साथ हुई है। मैं इसे अपनी पूरी समझ के साथ कह सकता हूं। आईपीएल के शुरू होने के बाद से इसे लेकर काफी प्रतिक्रिया हुई है। हर बार जब भारतीय क्रिकेट अच्छा नहीं करता है, तो दोष आईपीएल पर आता है, जो यह उचित नहीं है। अगर हम आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो खिलाड़ियों को दोष दें, प्रदर्शन को दोष दें, लेकिन आईपीएल पर उंगली उठाना अनुचित है।’ साथ ही गंभीर ने कहा कि एक खिलाड़ी केवल 35-36 साल की उम्र तक ही कमा सकता है। आईपीएल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है जो समान रूप से महत्वपूर्ण है।
भारतीय को भारतीय टीम का कोच होना चाहिए
भारतीय टीम के लिए भारतीय कोच होने पर गंभीर ने बीसीसीआई की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिकेट में एक अच्छी बात यह हुई है कि भारतीयों ने अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना शुरू कर दिया है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारतीय को भारतीय टीम का कोच होना चाहिए। ये सभी विदेशी कोच, जिन्हें हमने बहुत महत्व दिया है, यहां आते हैं।” पैसा बनाओ और फिर वे गायब हो जाते हैं। खेल में भावनाएं महत्वपूर्ण हैं। भारतीय क्रिकेट के बारे में केवल वही लोग भावुक हो सकते हैं जिन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।’
बता दें कि पूर्व सलामी भारतीय बल्लेबाज की कप्तानी में कोलकाता नाईट राईडर्स ने 2 खिताब अपने नाम किए है। वहीं बताते चलें कि आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाईन्ट्स के मेंटर के रूप में गौतम गंभीर कार्य कर रहे है।