Gautam Gambhir: मुश्किलों में भाजपा नेता गौतम, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

Gautam Gambhir: मुश्किलों में भाजपा नेता गौतम, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग Gautam Gambhir: BJP leader in trouble, Congress demands action

Gautam Gambhir: मुश्किलों में भाजपा नेता गौतम, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम के गांधी परिवार को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को देहरादून कोतवाली में उनके खिलाफ तहरीर दी और उनका पुतला फूंका। कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पल्टन बाजार स्थित कोतवाली पहुंचे और गौतम के खिलाफ तहरीर देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गौतम ने यहां रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की एक बैठक में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘‘इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की शादी हिंदुओं से नहीं हुई है लेकिन उनके परिजन अपने को ब्राह्मण घोषित करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

राज्य कांग्रेस मुख्यालय के बाहर यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौतम का पुतला फूंका और कहा कि वे ऐसी कोई बात बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो उनके नेताओं के खिलाफ की गई हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ‘एक छोटी और घटिया सोच‘ वाली पार्टी है और उसके नेता का यह बयान इसी सोच को दर्शा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article