बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस की अनूठी योजना

नोएडा(उप्र), 15 जनवरी (भाषा) गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बच्चों को भिक्षावृति और अपराध के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए एक अनूठी पहल की है।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय नोएडा के सेक्टर 76, सेक्टर 44, सेक्टर 49 और सेक्टर 63 में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को सामाजिक संस्थाओं तथा औद्योगिक घरानों की सहायता से पढ़ाने की योजना बना रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत इन बच्चों को उनके घर जाकर पढ़ाया जाएगा, ताकि वे भिक्षावृत्ति, बाल श्रम और अपराध आदि से दूर रहें।
भाषा सं सुभाष
सुभाष