Gaslight Trailer Released: अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज ! पिता की तलाश में मिसा के संघर्ष की कहानी, देखें

अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' (Gaslight) का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिस धांसू ट्रेलर वीडियो में कहानी का अलग रंग नजर आ रहा है।

Gaslight Trailer Released:  अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज ! पिता की तलाश में मिसा के संघर्ष की कहानी, देखें

 Gaslight Trailer Released: एंटरटेनमेंट के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' (Gaslight) का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिस धांसू ट्रेलर वीडियो में कहानी का अलग रंग नजर आ रहा है। इस ट्रेलर में सारा के साथ बॉलीवुड के मशहूर कलाकार विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह नजर आ रहे है।

जानिए कैसा है ट्रेलर

आपको बताते चले कि, फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसमें कहानी की बात की जाए तो, सारा अली खान एक अपाहिज लड़की मिसा का किरदार अदा कर रही हैं. वहीं रेनुका के रोल में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह सारा की सौतेली मां का किरदार निभा रही हैं. वहीं एक्टर विक्रांत मेसी सारा के पिता के बॉडीगॉर्ड के रोल में नजर आ रहे हैं. 'गैसलाइट' की कहानी पर रुख किया जाए तो ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. जिसमें मिसा के पिता का खून कर दिया जाता है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/E-5gGsx05xxxH6x.mp4"][/video]

जानिए किस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें कि, इसका ट्रेलर जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है तो वहीं पर फिल्म इस महीने में 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article