Gas Tanker Explodes In South Africa: बोक्सबर्ग शहर में गैस टैंकर में बड़ा धमाका ! 20 लोगों की गई जान

Gas Tanker Explodes In South Africa: बोक्सबर्ग शहर में गैस टैंकर में बड़ा धमाका ! 20 लोगों की गई जान

Gas Tanker Explodes In South Africa: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर साउथ अफ्रीका के बोक्सबर्ग शहर में अचानक गैस टैंकर में धमाका होने से इलाका दहल उठा जिसमें 20 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आ रही है।

जाने कहां की है खबर

आपको बताते चलें कि, यह घटना आज शनिवार बॉक्सबर्ग दक्षिण अफ्रीका के गौटेंग प्रांत के पूर्वी रैंड पर स्थित शहर की बताई जा रही है जहां पर एक गैस ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त  होने के बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ. विस्फोट ओआर टैंबो मेमोरियल अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर अस्पताल रोड पर हुआ. ट्रक एलपी गैस का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है घटना में अस्पताल में आग लगने से बड़ी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/43sp0TyoEvLO7_CI.mp4"][/video]

कई आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद

आपको बताते चलें कि, यह घटना की जानकारी मिलते ही , कई आपातकालीन सेवा एजेंसियां बॉक्सबर्ग में रेलवे स्ट्रीट पर पहुंची जहां पर घटनास्थल से रिपोर्ट है कि एक ईंधन टैंकर में विस्फोट हुआ है। यहां पर पुष्टि करते हुए बताया कि, घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article