Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में गैस रिसाव , हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में गैस रिसाव , हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत Pakistan: Gas leak in Quetta city of Pakistan, 16 people died in the accident so far

Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में गैस रिसाव , हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में पिछले एक सप्ताह में गैस रिसाव की घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को क्वेटा के किल्ली बड़ेजाई इलाके में गैस रिसाव के कारण मिट्टी की दीवारों वाले घर के अंदर हुए विस्फोट के बाद एक परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि बच्चे सो रहे थे तभी कमरे में गैस भर गयी और विस्फोट हो गया, जिससे घर की दीवारें गिर गईं।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान  के क्वेटा में ही अन्य इलाके में कमरे में गैस भर जाने से एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गयी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि पिछले सप्ताह से दैनिक आधार पर कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग अपने घरों में गैस रिसाव के कारण बेहोश हो गए।

बलूचिस्तान इस वक्त पिछले एक महीने से कड़ाके की ठंड की चपेट में है। खबरों के मुताबिक गैस लोड शेडिंग और लीकेज की समस्या सिर्फ क्वेटा में ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों जैसे जियारत और कलात से भी सामने आई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात, वे घर जाने के बजाय, अपनी दुकान से सटे एक किराए के कमरे में सोने चले गएष। जहां उन्होंने सोते समय एक गैस हीटर चालू करके छोड़ दिया और काफी समय बाद कमरे के अंदर घुटन होने लगी और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article