Gas Blast: गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री मालिक की मौत, 13 अन्य अस्पताल में भर्ती

Gas Blast: गैस रिसाव के बाद फैक्ट्री मालिक की मौत, 13 अन्य अस्पताल में भर्ती Gas Blast: Factory owner dies after gas leak, 13 others hospitalized

Bhopal Gas Cylinder Fire : गैस सिलेंडर में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

इरोड। तरल क्लोरीन की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव Gas Blast के बाद शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जिले में चितोड के पास क्लोरीन की फैक्ट्री चलाने वाला दामोदरन (43) सिलेंडर को भरते समय हुए गैस रिसाव के कारण गिरकर बेहोश गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने कहा कि फैक्ट्री के 20 में से 13 श्रमिक रिसाव के कारण निकली गैस से बेहोश हो गए। इसके बाद अन्य कर्मचारी मौके पर बचाव के लिए गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दमकल एवं राहत सेवा को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने सिलेंडर से लीकेज को बंद कर दिया।पुलिस ने कहा कि पीड़ित सभी श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article