Gas Blast: गैस रिसाव से सिसली में विस्फोट, तीन की मौत और छह घायल

Gas Blast: गैस रिसाव से सिसली में विस्फोट, तीन की मौत और छह घायल Gas Blast: Explosion in Sicily due to gas leak, three killed and six injured

Gas Blast: गैस रिसाव से सिसली में विस्फोट, तीन की मौत और छह घायल

मिलान। सिसली में गैस रिसाव के बाद हुए विस्फोट में एक इमारत गिर गई और इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। दमकलकर्मी छह लापता लोगों की मलबे में तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकलकर्मियों ने बताया कि इस इमारत में एक परिवार के नौ सदस्य रहते थे और दो रिश्तेदार-एक गर्भवती महिला और उसका पति- यहां आए हुए थे। यह घटना शनिवार देर रात रावेनुसा कस्बे में हुई। दो महिलाओं को रात में ही बाहर निकाला गया, जिसमें से एक 80 साल की महिला रोजा कैरमीना है।

उन्होंने ‘ला रिपब्लिका’ को बताया कि अचानक बिजली चली गई और छत और फर्श ढह गए। इस विस्फोट की वजह से तीन अन्य इमारतें भी गिर गई, लेकिन उसमें कोई रह नहीं रहा था। वहीं, तीन अन्य इमारतों के शीशे टूट गए। सिसली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि यह निश्चित रूप से गैस रिसाव था, जिसने मीथेन का बुलबुला पैदा किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article